कोचिंग पर छात्रा से दोस्ती, फिर दुष्कर्म: घर बुनाकर छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, PSC PRE में हो गया है छात्रा का सिलेक्शन

कोचिंग पर छात्रा से दोस्ती, फिर दुष्कर्म: घर बुनाकर छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, PSC PRE में हो गया है छात्रा का सिलेक्शन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Rape Of The Girl By Weaving The House, Blackmail Was Done By Making A Video, The Student Has Been Selected In PSC PRE

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो- छात्रा ने बहुत सहन किया उसके बाद वह थाना पहुंची और शिकायत की

  • 23 मार्च से PSC MAINS की परीक्षा है, आरोपी कर रहा मानसिक रूप से परेशान
  • हजीरा थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला

श्योपुर से PSC की तैयारी करने आई एक छात्रा से युवक ने कोचिंग पर दोस्ती कर ली। एक दिन वह छात्रा को अपने घर ले गया और दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इस वीडियो को दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल कर शोषण करने लगा। घटना हजीरा के बिरला नगर की है। बीते एक साल से लगातार वह छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। अभी छात्रा का PSC PRE में सिलेक्शन हो गया। पर आरोपी ने ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। इस पर पीड़ित छात्रा ने हजीरा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

श्योपुर निवासी 24 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) ग्वालियर के एक निजी हॉस्टल में रह कर PSC की तैयारी कर रही है। तैयारी के दौरान उसकी मुलाकात कोचिंग पर बलवीर धाकड़ से हुई। इसके बाद दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो गई। कुछ दिन पहले बलवीर ने छात्रा को घर पर परिजनों से मुलाकात के लिए बुलाया। छात्रा जब उसके घर बिरला नगर पहुंची तो वहां पर कोई नहीं था। इस पर बलवीर ने कुछ देर इंतजार करने को कहा और उसे अंदर ले गया। अंदर आते ही बलवीर ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और फोटो भी ले लिए। वारदात के बाद आरोपी ने धमकाया कि किसी के सामने जिक्र किया तो वह फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। बदनामी के डर से छात्रा ने इसकी शिकायत नहीं की तो कुछ दिन बाद ही आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने लगा।

PSC में हुआ सिलेक्शन तो और परेशान किया

कुछ समय पहले PSC PRE का रिजल्ट आया और छात्रा का सिलेक्शन हो गया। 23 मार्च से उसकी मैंस की परीक्षा हैं। पर आरोपी का सिलेक्शन नहीं हुआ तो वह चिढ़ गया। उसने और परेशान किया। इस पर छात्रा हजीरा थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामले में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link