चोर को भीड़ ने धुना: सब्जी खरीद रहे फौजी की जेब से निकाल लिया था मोबाइल, अलर्ट फौजी ने दबोचा, तो भीड़ ने चोर की कर दी पिटाई

चोर को भीड़ ने धुना: सब्जी खरीद रहे फौजी की जेब से निकाल लिया था मोबाइल, अलर्ट फौजी ने दबोचा, तो भीड़ ने चोर की कर दी पिटाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घमापुर चौराहे पर मोबाइल चुराने वाले की भीड़ पिटाई करती हुई।

  • घमापुर चौराहे की घटना, पिटने के बावजूद वह भागने में रहा सफल

फौजी की जेब से मोबाइल चुराना एक चोर को भारी पड़ा। अलर्ट फौजी ने उसे दबोच लिया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। कुछ राहगीरों को लगा कि युवक को लोग बेवजह मारपीट रहे हैं वे बीच-बचाव करने पहुंचे। उसी दौरान आरोपी मौका पाकर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में एक फौजी घमापुर चौराहे पर सब्जी खरीदने पहुंचा था। दुकान पर और भी ग्राहक थे। भीड़ के बीच में 20-22 वर्ष का एक युवक फौजी की जेब से मोबाइल निकाल लिया। सतर्क फौजी ने भागने से पहले ही चोर को दबोच लिया। दो झन्नाटेदार थप्पड़ पड़ते ही वह गिर पड़ा। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने उसकी सरेआम पिटाई कर दी।
चौराहे पर चोर को पिटता देख राहगीरों ने बीच-बचाव किया
भीड़ चोर को सरेआम पीट रही थी। वहां से निकल रहे राहगीरों को लगा कि बेवजह युवक के साथ मारपीट हो रही है। वे बीच-बचाव करने लगे। तभी मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला। जब राहगीरों को सच्चाई पता लगी तो वे शर्मिंदा हो फौजी से माफी मांगने लगे। बहरहाल किसी पक्ष ने थाने में इसकी शिकायत नहीं की है।

खबरें और भी हैं…



Source link