- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Maximum Vaccines In A Single Day, Target Was To Vaccinate 16 Thousand Beneficiaries In 45 Sessions, About 8 And Half Thousand Got It
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान ने शनिवार को गति पकड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने 37 केंद्रों पर 45 सेशन रखे थे, नतीजतन जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगे, हालाँकि विभाग का टारगेट लगभग 16 हजार हितग्राहियों को टीका लगाना था, लेकिन आँकड़ा साढ़े 8 हजार के करीब ही पहुँच सका।
इनमें 52 प्रतिशत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग शामिल रहे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लग सकें, इसलिए विभाग ने केंद्रों पर टीके लगाने की क्षमता में भी इजाफा किया था। वहीं सोमवार से जिले में 50 सेशन रखने की तैयारी विभाग कर रहा है।
बुजुर्ग रखें इस बात का ध्यान| बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है कि जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 2 बजे के बाद केंद्र जाकर पंजीयन कराकर टीका लगवाएँ। अब तक देखा जा रहा था कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही बुजुर्ग सुबह से कतार में शामिल हो रहे थे, लेकिन उन्हें दोपहर तक का इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं जिन्होंने घर पर पहले से ही कोविन पोर्टल पर पंजीयन करा लिया है, वे सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीका लगवा सकते हैं।
एक नजर
- जिला अस्पताल में बुधवार को बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए, शनिवार से अलग बूथ बना दिया गया, वहीं अलग-अलग पंक्ति भी बनाई गई। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, व्यापारी सुरेश अासवानी, सुधीर भागचंदानी समेत पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में टीका लगवाने विक्टोरिया पहुँचे।
- एमपीईबी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के हॉस्पिटल में भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
- विधायक सुशील तिवारी इंदू व विधायक लखन घनघोरिया ने मेट्रो हॉस्पिटल पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाया। इसके साथ ही पूर्व विधायक मोती कश्यप भी टीका लगवाने पहुँचे।
वैक्सीन अवश्य लगवाएँ
जिले में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को सांसद राकेश सिंह विक्टोरिया के वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से चर्चा करते हुए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होनें लोगों को समझाया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए तय आयु सीमा वाले नागरिक जरूर वैक्सीन लगवाएँ।
श्री सिंह ने बताया कि जबलपुर शहर में 5 शासकीय, 28 निजी के साथ पूरे जिले में 45 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है। जिसमें तय आयु सीमा 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग और 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें चिन्हित कोई बीमारी है, वे सारे लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस दौरान पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने भी विक्टोरिया में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।
निरीक्षण के दौरान जीएस ठाकुर, कमलेश अग्रवाल, अमित जैन, जय सचदेवा, अभिषेक तिवारी अन्य मौजूद रहे। वहीं रांझी अस्पताल में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शनिवार को केंट विधायक अशोक रोहाणी ने निरीक्षण किया। इस दौरान श्री रोहाणी ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए।