- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Young Man, Trapped In The Guise Of The Friendship Of The Girl On Social Media, Made Nude Videos And Uploaded Them On The Social Network, Demand For Money In Lieu Of Removal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोशल नेटवर्क पर दोस्ती और ठगी का नया स्टाइल।
- युवती ने युवक को वीडियो कॉल कर न्यूड कराया था, उसी दौरान कर ली रिकॉर्डिंग
- कोतवाली थाने में पीड़ित ने की शिकायत, पुलिस मामले में जुटी
सायबर क्राइम करने वाले जालसाजों ने ठगी का अनूठा तरीका निकाला है। इस गिरोह में युवतियाें को भी शामिल किया गया है। सोशल साइट्स पर दोस्त बनकर अपनी मीठी बातों से लोगों को झांसे में फंसाकर वे न्यूड करवाती है। फिर उसकी रिकॉर्डिंग कर सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर देती है। उसकी लिंक भेज कर झांसे में फंसे पीड़ित को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जाती है। इसी तरह की एक शिकायत कोतवाली थाने में पहुंची है।
जानकारी के अनुसार दीक्षितपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक की कछियाना में प्रिंटिंग की दुकान है। युवक के मुताबिक 15 दिन पहले उसके सोशल साइट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। ये एक युवती की प्रोफाइल से आया था। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। इसके बाद उक्त प्रोफाइल वाली युवती से पहले चैटिंग और फिर मैसेंजर से बात होने लगी। कुछ दिन पहले युवती ने मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद उनके मोबाइल पर बात होने लगी। युवती काफी रंगीन मिजाज की बातें करती थी। पीड़ित उसके झांसे में फंसता चला गया।
वीडियो कॉल कर पीड़ित का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया
एक दिन युवती ने उसे वीडियो काॅल पर न्यूड होने को कहा। बदले में उसने भी खुद को न्यूड होने का ऑफर दिया। पीड़ित युवक युवती की चाल में फंस गया। युवती के न्यूड होने से पहले ही वह न्यूड हो गया। युवती ने वीडियो काॅल के दौरान ही रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उसे वीडियो वाले सोशल नेटवर्क पर अपलोड कर दिया। एक लिंक पीड़ित को भेज दी। लिंक खोलते ही युवक सन्न रह गया। उसका ही न्यूड वीडियो था।
जालसाज बोला वीडियो हटवाना चाहते हो तो 20 हजार दे दो, नहीं तो तुम्हारे सोशल प्रोफाइल ग्रुप में वायरल कर देगा
तभी उसके मोबाइल पर एक दूसरे नंबर से किसी युवक का कॉल आया। उसने सोशल नेटवर्क से वीडियो हटाने के एवज में 20 हजार रुपए मांगे। पीड़ित युवक ने पैसे देन की बजाय कोतवाली थाने में पहुंच कर मामले की शिकायत की है। इसकी जांच एसआई संतराम बागरी कर रहे हैं। सायबर सेल की मदद से सोशल नेटवर्क से पीड़ित युवक का न्यूड वीडियो हटाने की प्रक्रिया की जा रही है।