नगर निगम के पंचवर्षीय रोड मैप की समीक्षा: भूपेंद्र सिंह ने कहा 400 डेयरियों को रतौना में करें विस्थापित, पैसे की कमी नहीं होगी, शहर में 5 मल्टीलेवल पार्किंग भी बनेंगी

नगर निगम के पंचवर्षीय रोड मैप की समीक्षा: भूपेंद्र सिंह ने कहा 400 डेयरियों को रतौना में करें विस्थापित, पैसे की कमी नहीं होगी, शहर में 5 मल्टीलेवल पार्किंग भी बनेंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Bhupendra Singh Said 400 Dairies Should Be Displaced In Ratona, There Will Be No Shortage Of Money, 5 Multilevel Parking Will Also Be Built In The City

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर निगम के पंचवर्षीय रोड मैप की समीक्षा की

सागर में बहुप्रतीक्षित डेयरी विस्थापन के लिए राशि बाधा नहीं बनेगी। शीघ्र ही सागर की मांग के अनुसार 5 मल्टी लेवल पार्किंग भी अस्तित्व में आएंगी। इससे ट्रैफिक व्यवस्था ठीक होगी। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर निगम सागर के पंचवर्षीय रोड मैप की समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी कार्यालय में कही। उन्होंने निर्देश दिए कि सागर में डेयरी विस्थापन का कार्य शीघ्रता से किया जाए।

मंत्री सिंह ने कहा कि सागर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चकराघाट से बस स्टैंड तक बनने वाला एलिवेटेड कॉरिडोर 14 मीटर चैड़ाई का होगा। इसके माध्यम से यातायात सुगम हो सकेगा। एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराएं और गुणवत्तापूर्ण काम करें। डेयरी विस्थापन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सागर की 400 डेयरी को रतौना डेयरी फार्म में चिह्नित की गई 100 एकड़ भूमि पर विस्थापित किया जाए। पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बड़ा बाजार, कटरा बाजार, गोपालगंज, कलेक्टोरेट कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी।

ओल्ड आरटीओ परिसर में वर्किंग वुमन हॉस्टल निर्माण शुरू, अन्य प्रोजेक्ट की भी डिजाइन तैयार: मंत्री सिंह ने ओल्ड आरटीओ परिसर के री-डेवलपमेन्ट अंतर्गत ड्राइंग डिजाइन पर चर्चा की। इस कैंपस में लगभग 3 एकड़ जमीन पर इन्क्यूबेशन सेंटर, वर्किंग वुमन हॉस्टल, एक्टिविटी जोन, बिजनेस जोन, म्यूजियम, आर्ट एंड कल्चर सेंटर, लाइब्रेरी, पब्लिक एरिया आदि के साथ इकोफ्रेंडली एवं एनर्जी एफिसिएंट डिजाइन तैयार की गई है। इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक सिंह, ननि आयुक्त आरपी अहिरवार, नगरीय निकाय भोपाल के केसरी आनंद सिंह स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत आदि मौजूद थे

खबरें और भी हैं…



Source link