पानी फैलाने पर जुर्माना: निगम ने दी सर्विस सेंटर संचालकों को हिदायत, 20 हजार रुपए का स्पॉट फाइन वसूला

पानी फैलाने पर जुर्माना: निगम ने दी सर्विस सेंटर संचालकों को हिदायत, 20 हजार रुपए का स्पॉट फाइन वसूला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक चित्र

नगर निगम ने शहर के सभी सर्विस सेंटर संचालकों को हिदायत दी है, वे सड़कों पर व्यर्थ में पानी न बहाएं। अन्यथा उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। शनिवार को निगम ने निरंजनपुर क्षेत्र में एक सर्विस सेंटर पर 20 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी किया है।

नगर निगम के आला अधिकारियों ने निर्देश दिए, अलग-अलग वार्डों में बने सर्विस सेंटरों को सड़कों पर पानी नहीं फैलाने की सख्त हिदायत दी जाए। बावजूद कहीं ऐसा मामला सामने आता है, तो उन पर जुर्माना लगाया जाए। शनिवार निरंजनपुर चौराहे पर अपर आयुक्त संदीप सोनी ने प्रतीकात्मक चित्र सर्विस सेंटर द्वारा नाले में पानी बहाए जाने को लेकर सीएसई राममनोहर गौसर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद 20 हजार रुपए का जुर्माना लगया गया है।

खास है, शहरी क्षेत्र में कई जगह अवैध रूप से सर्विस सेंटर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। कहीं बोरिंग तो कहीं नर्मदा के कनेक्शन लेकर गाड़ियां धुलाई का काम किया जा रहा है। मामले में पूर्व में नगर निगम के जल कर विभाग की टीमों ने सर्विस सेंटरों में चोरी-छिपे लिए गए नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की थी।

स्वच्छता सर्वेक्षण के काम में तेजी

निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा किया जा रहा है। जहां भी कोई गंदगी फैलाता हुआ या स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिलता है, तो चालान बनाकर जुर्माना वसूला जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link