फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: अब शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम सहित सभी आयोजन की लेनी होगी अनुमति, दुकानों के बाहर गोले नहीं दिखे तो वसूला जाएगा जुर्माना

फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: अब शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम सहित सभी आयोजन की लेनी होगी अनुमति, दुकानों के बाहर गोले नहीं दिखे तो वसूला जाएगा जुर्माना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Now Permission Will Have To Be Taken For All The Events Including Wedding Ceremony, Religious Programs, If The Shells Are Not Seen Outside The Shops, Then The Fine Will Be Charged.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लगातार कोरोना का खतरा बढ़ने पर पुलिस सड़कों पर हो गई हैसख्त, बिना मास्क वालों से वसूला जा रहा है जुर्माना

  • क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
  • सभी तरह के आयोजनों के लिये अनुमति लेना अनिवार्य
  • सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं करने पर भरना होगा जुर्माना

एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिले में अब कोई भी कार्यक्रम चाहे वो शादी समारोह हो या कोई धार्मिंक आयोजन जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

खुले मैदान में संख्या में कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन बंद हॉल में कार्यक्रम में हॉल की क्षमता का 50 फीसदी लोग या अधिकतम 200 लोग ही होने चाहिए। इसके अलावा बाजारों में सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानों के बाहर चूने के गोले बनाए जाएंगे। मास्क न पहनने वालों से 100 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। यह निर्णय रविवार शाम क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए हैं।

रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार से कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग कर क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक की है। बैठक में सांसद विवेक शेजवलकर, विधायक डबरा सुरेश राजे, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, BJP ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है और उसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पर सख्ती की जाए। साथ ही बिना मास्क के निकलने वालो से 100 रुपए जुर्माना वसूला जाए और 2 मास्क तत्काल दिए जाएं।

दुकानों के सामने फिर बनेंगे गोले

बैठक में तय किया गया है कि सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के संचालकों को अनिवार्य रूप से अपनी दुकानों में मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करनी होगी तथा स्वयं व स्टाफ और आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। दुकानों के बाहर चूने से गोले बनाने होंगे।

मेला में सोशल डिस्टेंस बनाना चुनौती

ग्वालियर व्यापार मेले में भी सैलानियों एवं दुकानदारों को मेला परिसर एवं दुकान के अंदर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। मेले के समस्त प्रवेश द्वारों पर सैलानियो की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। लगातार जिला प्रशासन व पुलिस की टीमें मेला में मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर अभियान चलाएंगी। पर यहां एक समस्या रहेगी कि मास्क तक तो ठीक है, लेकिन मेला में सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे कराएंगे।

मुरार में बिना मास्क पकड़े गए छात्रों से कोरोना पर निबंध लिखवाते हुए, कई तो लिख ही नहीं पाए, कुछ ने ऐसा लिखा की समझ ही नहीं आया

मुरार में बिना मास्क पकड़े गए छात्रों से कोरोना पर निबंध लिखवाते हुए, कई तो लिख ही नहीं पाए, कुछ ने ऐसा लिखा की समझ ही नहीं आया

बिना मास्क पकड़े आधा सैकड़ा लिखवाए निबंध

रविवार को भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीमें सख्त नजर आई हैं। सड़कों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। जिला प्रशासन की टीमों ने बिना मास्क पहनने वाले आधा सैकड़ा लोग दिन भर में पकड़े है। SDM मुरार पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में टीमों ने लोगों को मास्क के लिए जागरूक किया। साथ ही कई युवा पढ़े लिखे होने के बाद भी बिना मास्क के नजर आए। उनको पकड़कर कोरोना पर निबंध भी लिखवाए गए। इनको निबंध लिखने पर पसीना आ गया। कुछ ने तो लिखने से मना कर दिया और जुर्माना भरा। कुछ ने ऐसा लिखा कि समझ ही नहीं आया।

खबरें और भी हैं…



Source link