बिजली चोरी: दो उपभोक्ताओं के यहां चोरी पकड़ाई, 2 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला

बिजली चोरी: दो उपभोक्ताओं के यहां चोरी पकड़ाई, 2 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

राजमोहल्ला जोन के तहत लगातार बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई जारी है। शनिवार को भी दो उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ाई। ये लोग केबल में कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे।

अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव के निर्देश पर इंदौर के विभिन्न जोन पर बिजली चोरी रोकने के लिए जांच दल गठित किए गए हैं। इसके तहत राजमोहल्ला जोन पर जांच दल ने मल्हारगंज क्षेत्र में जांच अभियान चलाया, जिसमें दो जगह बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई।

एक जगह पोल से मीटर में आने वाली केबल में कट लगाकर अतिरिक्त तार जोड़कर चोरी की जा रही थी। मौके पर जांच अधिकारी द्वारा भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया गया।मल्हारगंज निवासी बिलाल मोहम्मद पर 2 लाख से अधिक का जुर्माना किया गया। वहीं, दूसरे प्रकरण में मल्हारगंज निवासी हैदर अली पर 60 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया। जांच दल में इंजीनियर यूएस अग्रवाल, भास्कर घोष, राजकुमार शाह, बिजली कर्मचारी रामनारायण यादव मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…



Source link