- Hindi News
- Sports
- Bhavani Devi Becomes First Indian Fencer To Qualify For Olympics Tokyo Olympics 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
27 साल की भवानी ने एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग (AOR) के आधार पर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। (फाइल फोटो)
भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने जापान के टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज हैं। खेल मंत्री किरण रिजजू ने भी भवानी को बधाई दी है। 27 साल की भवानी तलवारबाजी का सेबर इवेंट खेलती हैं।
भवानी ने 2017 में जीता था पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट
उन्होंने एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग (AOR) के आधार पर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। भवानी के ऑफिशियल क्वालीफिकेशन पर मुहर 5 अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी। यह भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा है। भवानी ने 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था। साथ ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट में तलवारबाजी (फेंसिंग) में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी थीं।
8 बार नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं भवानी देवी
भवानी पिछले 4 साल से निकोला जानोट्टी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। निकोला कई गोल्ड मेडलिस्ट को ट्रेन कर चुके हैं। 2004 में तलवारबाजी को करियर चुनने वाली भवानी 8 बार की नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं। वे 2016 में हुए रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं।
इस तलवारबाज ने हंगरी में हुए वर्ल्ड कप में भी जगह बनाया था। ओलिंपिक के लिए एशिया और ओशिनिया क्षेत्र से 2 पोजिशन खाली थे। भवानी फिलहाल 45वें रैंक पर हैं और उन्होंने 2 स्लॉट में से एक अपने नाम किया।
17 साल पहले शुरू किया था करियर
17 साल पहले 2004 में चेन्नई में कई खेलों को लेकर ट्रायल हुए थे। इसमें स्क्वॉश, जिम्नास्टिक, वॉलीबॉल और तलवारबाजी जैसे खेल शामिल थे। दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद तलवारबाजी में ही जगह बची थी। भवानी के तलवारबाजी का करियर यहीं से शुरू हुआ।

भारतीय तलवारबाज भवानी देवी।
23 जुलाई से शुरू होगा टोक्या ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 8 अगस्त तक चलेगा। वहीं, इसके बाद पैरालिंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी। पैरालिंपिक गेम्स 24 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक चलेगा। इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।
टोक्यो ओलिंपिक होस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा तैयार
137वें इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के सेशन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था कि ओलिंपिक जरूर होगा। इसके लिए 23 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी होगी। हमें इसमें कोई शक नहीं कि ऐसा होगा। टोक्यो इस ओलिंपिक को होस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा तैयार है।