जल्द देश में लॉन्च होगी कई नई एसयूवी कार.
ऑटो सेक्टर में तेजी के बाद मारुति, टाटा और फ्रांस की ऑटोमेकर कंपनी सिट्रोन जल्द ही अपनी सबसे सस्ती एसयूवी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है. जानकारों का मानना है कि इस साल के बीच में ही ये तीनों कंपनी अपनी नई एसयूवी लॉन्च कर देगी.
Citroen c 21 – फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई सिट्रोन सी 21 SUV को इस साल भारत में लॉन्च कर सकती है.एक रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी का नाम C21 होगा और ये कंपनी के नये एंट्री लेवल मॉडल के रूप में C1 को रिप्लेस करेगी. हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. सिट्रोन की इस SUV में सिंगल 1.2-लीटर टर्बो चार्ज गैसोलीन इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 130hp की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है.कंपनी इस SUV को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ में लॉन्च कर सकती है। इस कार की कीमत 5 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के आस पास बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: हीरो ने Destini 110 और Maestro Edge 125 को दिया नया लुक, जानिए सबकुछ
Tata HBX – काफी समय के इंतज़ार के बाद अब टाटा कंपनी अपनी टाटा एचबीएक्स को लॉन्च करने की तयारी में है. टाटा ने इस कार को ALFA प्लेटफार्म पर तैयार किया है जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार देखा गया था. इस SUV का बाहरी डिज़ाइन टाटा हेर्रिएर और टाटा सफारी जैसा है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने टाटा एचबीएक्स SUV में 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश किया जाएगा. गियरबॉक्स के साथ इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड AMT भी मिल सकता है.इस SUV की कीमत लगभग 5 लाख रुपए(एक्स-शोरूम ) होगी.यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 वर्जन की XPulse 200T बाइक लॉन्च की, जानें कीमत
Vitara Brezza – मारुति सुजुकी इस साल अपनी नेक्स्ट जनरेशन विटारा ब्रेज़ा को बाजार में उतर सकती है. कंपनी इस SUV के नए मॉडल को सी-प्लेटफार्म पर तैयार कर सकती है. नयी मारुती विटारा ब्रेज़ा में BS6 कंप्लाइंट 1.5L के डीजल इंजन के साथ 1.5L K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.रिपोर्ट्स के अनुसार ये नई कार 48V SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ सकती है.ऐसा माना जा रहा है की इसके अपडेटेड मॉडल में कुछ ख़ास बदलाव देखने को मिल सकते हैं.कंपनी इस SUV को 7.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है.