पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य सुनसान इलाके में खड़ी मोटरसाइकिलों को मास्टर की के जरिए अपना निशाना बनाते थे
गिरोह के पकड़े गए सदस्यों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो अपनी शराबखोरी और शानो-शौकत पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे. वो सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों को टारगेट बनाकर मास्टर चाभी (Master Key) या लॉक तोड़कर उसे चुरा लेते थे
एएसपी गोपाल सिंह घाकड़ ने बताया कि क्राइम ब्रांच भोपाल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. आरोपियों के कब्जे से बरामद किए दोपहिया वाहन थाना निशातपुरा, टीटी नगर, कोतवाली, पिपलानी, बिलखिरिया थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. गैंग के शातिर सदस्यों ने चुराए गए वाहनों को अपने निवास स्थान के आस-पास और पार्किंग स्थलों के पास छिपा कर रखा था. उन्होंने कहा कि अपराधी ग्राहकों की तलाश कर चोरी के वाहनों को बेचने कि फिराक में थे.
घाकड़ ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों के नाम राजेश गौर, राहुल पटेल, अभिषेक अहिरवार, विनोद रतनाकर और मुकेश रघुवंशी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो डुप्लीकेट चाबी और लॉक तोड़ने के बाद मास्टर चाभी से वाहनों की चोरी करते थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि वो अपनी शराबखोरी और शानो-शौकत पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे. वो सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों को टारगेट बनाकर मास्टर चाबी या लॉक तोड़कर उसे चुरा लेते थे.
पुलिस के मुताबिक चोरी किये गए कुछ दोपहिया वाहनों को आरोपियों ने बिलखिरिया निवासी विनोद रतनाकर को बेचे थे. जबकि चोरी के कुछ अन्य वाहनों को वो बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.