Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कंपू में सड़क पर बैठे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, एक घंटे ट्रैफिक जाम
हॉकर्स के समर्थन में शनिवार को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ गए। उनके ऐसा करते ही हॉकर्स और समर्थकों ने कंपू इलाके में चक्काजाम कर दिया। पूर्व मंत्री बिना योजना के हॉकर्स को सड़क से हटाए जाने से नाराज थे।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और नगर निगम के अफसरों को श्री मिश्रा ने दो टूक कहा- अगर इन्हें सड़क से हटाना है तो हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने के लिए पूरी प्लानिंग से काम करना होगा। हॉकर्स जोन में पार्किंग, बिजली व अन्य सुविधाएं देनी होंगी और सभी का पंजीयन करना होगा। जब तक पूरी प्लानिंग के साथ व्यवस्थापन नहीं होगा, तब तक कार्रवाई नहीं होगी। प्रशासन ने मंगलवार तक हॉकर्स पर कार्रवाई टाल दी है। दरअसल, संभागायुक्त आशीष सक्सेना और आईजी अविनाश शर्मा के निर्देश पर कंपू इलाके से हाथ ठेले और हॉकर्स को सड़क से हटाकर हॉकर्स जोन में भेजा गया। शनिवार को सुबह फिर कार्रवाई हुई। इस पर हाथ ठेला चालक और हॉकर्स ने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से शिकायत की। दोपहर करीब 2.15 बजे हॉकर्स ने चक्काजाम कर दिया। समर्थन में पूर्व मंत्री और उनके समर्थक भी पहुंच गए।
यह लोग कुर्सी डालकर हॉकर्स के साथ बैठ गए। उन्होंने हॉकर्स से बात की तो सामने आया कि बिना प्लानिंग के उन्हें हॉकर्स जोन भेज दिया गया। न तो इनका पंजीयन किया गया है, न वहां सुविधाएं हैं। जाम की सूचना पर एसडीएम अनिल बनवारिया, निगम के सुशील कटारे और सतपाल सिंह चौहान पहुंचे। पूर्व मंत्री ने उनसे कहा, जब तक हॉकर्स जोन में व्यवस्थाएं नहीं होंगी तब तक शिफ्टिंग नहीं होगी। श्री मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर बैठक करने को कहा। मिश्रा के सड़क पर बैठने से एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।
अनूप बोले- बाहर से नजर नहीं आता हॉकर्स जोन, कैसे जाएंगे खरीदार
जब अफसर आए तो पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि हॉकर्स जोन की बाउंड्री बहुत ऊंची हैं। इन्हें ठीक किया जाए, क्योंकि हॉकर्स सड़क से ही नजर आने चाहिए। खरीदारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। रोशनी और अन्य इंतजाम नहीं हैं। इस वजह से यहां खरीदार नहीं जाते।