Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जेपी अस्पताल – वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़।
- शहर में 77 से बढ़ाकर 102 की थी केंद्रों की संख्या
- सरकारी अस्पतालों में तीन गुना तक ज्यादा टीकाकरण
राजधानी में शनिवार को 14,623 नागरिकों को कोरोना के टीके लगाए गए। यह किसी भी एक दिन में लगे टीके का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके लिए शहर में 102 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, इन केंद्रों पर 50 हजार लोगों को टीके लगाने का टारगेट रखा गया था। इस लिहाज से देखा जाए तो यह टारगेट का महज 29.24 प्रतिशत ही है।
दरअसल, शहर के टीकाकरण केंद्रों पर जुट रही लोगों की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को टीकाकरण केंद्रों की संख्या में इजाफा किया और केंद्रों की संख्या 77 से बढ़ाकर 102 की थी। केंद्रों की संख्या में इजाफा करने के साथ ही शनिवार के लिए टारगेट भी बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। हालांकि, केंद्रों की संख्या बढ़ने के बाद भी टीकाकरण केंद्रों पर हितग्राहियों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं।
सरकारी केंद्रों पर 10 हजार 755 ने लगवाए टीके
शहर में बनाए गए 102 केंद्रों में करीब 50 केंद्र प्राइवेट अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बनए गए हैं। लेकिन, टीका लगवाने वालों की संख्या सरकारी केंद्रों पर ज्यादा है। आलम यह है कि जहां प्राइवेट केंद्रों पर महज 3868 लोगों ने ही टीके लगवाए, जबकि सरकारी केंद्रों पर 10,755 लोग टीके लगवाने पहुंचे थे। इसकी वजह है कि सरकारी केंद्रों पर टीके नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं, जबकि प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थाओं में बनाए गए केंद्रों पर प्रति डोज 250 रुपए लिए जा रहे हैं।
2651 को लगी को-वैक्सीन
टीकाकरण के दौरान अधिकांश लोगों को कोवीशल्ड ही लगाई जा रही है। जबकि कुछ केंद्रों पर कोवैक्सीन का उपयोग भी किया जा रहा है। शनिवार को लगाए गए टीकों में जहां 2651 नागरिकों को ही को-वैक्सीन लगाई गई, जबकि 11972 नागरिकों को कोवीशील्ड का टीका लगाया गया।
3199 ने लगवाया दूसरा डोज
शनिवार को हुए टीकाकरण में 3199 हितग्राहियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। दूसरा डोज लगवाने वालों में 1357 हेल्थ केयर वर्कर्स यानी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ समेत अस्पतालों में काम करने वाले लोग और 1842 फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनमें पुलिसकर्मी, नगर निगम का अमला, राजस्व अमला और जनपद पंचायत विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।
102 केंद्रों पर टीकाकरण
- 102 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया, दिनभर में 14,623 लोगों को टीके लगाए गए। यह अब तक किसी भी एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण है। हालांकि, यह तय लक्ष्य से काफी कम रहा। – डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ
किस केंद्र पर कितने टीके लगे
केंद्र का नाम टीके लगे
{प्रोतिमा मलिक हॉस्पिटल 1006
{एम्स 611
{जेपी अस्पताल 596
{एफएलडब्ल्यू बंगरसिया 584
{हमीदिया अस्पताल 550
{जेके अस्पताल 458
{सीएचसी बैरसिया 437
{एफएलडब्ल्यू कलेक्टरेट 410
{एफएलडब्ल्यू नेहरू नगर 372
{नेशनल हॉस्पिटल 368