साइक्लोथॉन आज: स्वच्छता का संदेश देने के लिए शहरवासी चलाएंगे साइकल

साइक्लोथॉन आज: स्वच्छता का संदेश देने के लिए शहरवासी चलाएंगे साइकल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दैनिक भास्कर और नगर निगम ग्वालियर की ओर से रविवार को थीम रोड से सुबह 6 बजे साइक्लोथॉन-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहरवासी साइकल चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे। रैली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, प्रगति विद्यापीठ के डायरेक्टर राहुल श्रीवास्तव, सारथी कंस्ट्रक्शन के एमडी अशोक भारद्वाज, केएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.अभिनव शर्मा एवं ऑन्कोकेयर सेंटर के संचालक डॉ.रमन केन उपस्थित रहेंगे।

3 समूह में होगी साइक्लाेथॉन
1. बच्चे: 10 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे।

2. पुरुष: 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। 3. महिला: 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इनाम: प्रत्येक वर्ग में ड्रॉ द्वारा विजेता को साइकल, मिक्सर और आयरन दी जाएगी।

  • पार्टनर: नगर निगम, प्रगति इट्स डिफरेंट, प्रेम मोटर्स, केएम हॉस्पिटल, सीसीए ग्रुप, कृष्णा मॉल, केशव संस्थान डेवलपर्स, डॉ. रमन केन (ऑन्कोकेयर), एनएमए बाइसिकिल स्टूडियो।
  • हमारे अन्य सहयोगी: नव उमंग इवेंट एंड एंटरटेनमेंट, आधार सिक्योरिटी, व कान्हा स्टूडियो हैं।

स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी

  • कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इससे स्वच्छता में रैंकिंग उच्च स्तर पर पहुंचेगी। लोग घरों से कचरा निकालकर कचरा वाहन में ही डालें। शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाएं। तभी यह अभियान सार्थक और सफल होगा। – शिवम वर्मा, आयुक्त, नगर निगम ग्वालियर

खबरें और भी हैं…



Source link