सीएम के नाम ज्ञापन साैंपा: क्रमोन्नति आदेश स्थगित होने से शिक्षकों में नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

सीएम के नाम ज्ञापन साैंपा: क्रमोन्नति आदेश स्थगित होने से शिक्षकों में नाराजगी, सौंपा ज्ञापन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पिपरिया21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य शिक्षक संघ की पिपरिया शाखा ने अध्यापक संवर्ग से राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की क्रमोन्नति के मामले में विभाग की अनुचित कार्रवाई को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाना चाहिए। जिससे कि अध्यापक संवर्ग के प्रति विभाग द्वारा की जा रही दोयम दर्जे की कार्यप्रणाली पर रोक लग सके। राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्ति होने की प्रक्रिया के दौरान प्रदेश के अध्यापक संवर्ग को अपनी पूर्व की सेवा अवधि के माननीय होने ना होने को लेकर शंका थी।

हमें आश्वस्त किया गया था कि पूर्व की सेवा अवधि को पदोन्नति क्रमोन्नति में गणना में लिया जाएगा। इसके आदेश भी जारी हाे गए, बाद में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय का नाम लेकर उन्हें निरस्त करना शुरू किया गया। संघ ने इस पर आपत्ति ली है। हाल ही में 8 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पूरे प्रदेश में जारी क्रमोन्नति के आदेशों को स्थगित कर दिया गया है। यह नियम विरुद्ध है। इस पर रोक लगाई जाना चाहिए।

बनखेड़ी में भी शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अध्यापक से संवर्ग राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की क्रमोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आध्यापक-शिक्षक संघ ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संघ के विमल राकेश ने बताया राज्य स्कूल सेवा में नियुक्त होने की तिथि से गणना करते हुए पदोन्नति एवं क्रमोन्नति की जाए, जिला के सभी शिक्षकों को ट्रेजरी कोड जारी नहीं होने से सातवें वेतनमान से वंचित है जैसी अनेक बिंदुओं को लेकर ज्ञापन दिया है। इस दौरान आशीष राकेश, सुनील, बलीराम, धर्मेंद्र, जीएस सहित संघ सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link