मध्य प्रदेश के सीधी में ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है.
मध्य प्रदेश की सीधी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां कुछ युवा स्मैक ड्रग्स बेच रहे थे. पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया. सीधी जिले में स्मैक ड्रग्स का कारोबार फैलता जा रहा है.
- Last Updated:
March 14, 2021, 10:30 AM IST
पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 1.30 ग्राम स्मैक, एक किलो से अधिक गांजा और 18 हजार दो सौ रुपए कैश मिले. इस अवैध नशे के करोबार में इस्तेमाल बोलेरो और दो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लीं. बता दें, जिले में इस तरह का नशीला कारोबार बड़े स्तर पर फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस इन मामलों में सीधी कार्रवाई करने से बचती है.
पुलिस ने आनन-फानन में की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि बहरी पुलिस ने ये कार्रवाई पांच दिनों पहले की थी. 12 मार्च को FIR दर्ज कर आनन-फानन में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. हालांकि, पाँच दिन पहले फरार आरोपी जितेंद्र उर्फ चिंटू पांडे अभी भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस मामले में पकड़ा गया एक आरोपी उत्तर प्रदेश के हलिया जिला मिर्जापुर का है. आरोपी अजय मिश्रा पिता सदानंद मिश्रा की उम्र अभी 22 साल ही है. सभी आरोपी करीब इसी उम्र के हैं.इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
ASP सीधी अंजुलता पटले के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि स्मैक उत्तर प्रदेश के मयपुर से लाई जा रही थी. पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी ने कारोबारी को स्मैक का पैकेट दिया, वैसे ही पुलिस ने सभी को धरदबोचा. पुलिस जब्त सामान की कीमत करीब 13 लाख रुपए मान रही है. पुलिस अब ये पता करने की कोशिश कर रही है कि जिले में ये अवैध कारोबार कब से शुरू हुआ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.