Xpulse 200T
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में ज्यादातर स्पेसिफिकेशन अपने BS4 मॉडल के ही रखे हैं जैसे इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हैडलाइट और टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलेगा.
नई Xpulse 200T इंजन – हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse 200T बाइक में कंपनी ने 199.6cc का ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है. जो 18.1bhp की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Nexzu Mobility की ई-साइकिल, 50 रुपये में चलेंगी 1000 किलोमीटर, जानिए फीचर्स और कीमत
नई Xpulse 200T के स्पेसिफिकेशन- हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में ज्यादातर स्पेसिफिकेशन अपने BS4 मॉडल के ही रखे हैं जैसे इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हैडलाइट और टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलेगायह भी पढ़ें: Video: बाइक पर स्टंट दिखाना लड़की को पड़ा भारी, जानिए ऐसा क्या हुआ
नई Xpulse 200T के फीचर्स – हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक सस्पेंशन ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक रखा है. वहीं इस बाइक के दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक मिलेगे. जो फ्रंट में 276mm और रियर में 220mm के होंगे. अगर ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इस बाइक में आपको 177mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा और इस बाइक में कंपनी ने 13 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया है और इस बाइक का वेट 154 किग्रा है.