जेसन रॉय ने पहले दोनों मैच में 40 से अधिक रन बनाए. (फोटो AP)
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय टी20 के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले दो टी20 मैच में इसे साबित भी किया है. इसके बाद भी वे आईपीएल 2021 में नहीं खेलेंगे.
जेसन रॉय ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 32 गेंद पर 49 रन बनाए थे. 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे. दूसरे मैच में उन्होंने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 35 गेंद पर 46 रन बनाए. 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वे ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में आउट हुए. वे इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. वे अब तक 40 मैच में 25 की औसत से 985 रन बनाए हैं. यानी वे एक हजार रन से सिर्फ 15 रन दूर हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दाैरान स्ट्राइक रेट 144 का है. इसे बेहद अच्छा माना जा सकता है. आईपीएल ऑक्शन में उनक बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए का था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन आईपीएल को टीम के अच्छे प्रदर्शन में अहम मानते हैं.
टी20 में 6 हजार से अधिक रन बना चुके हैं
जेसन रॉय आईपीएल के दो सीजन में खेल चुके हैं. अंतिम बार वे 2018 में उतरे थे. 5 मैच में 120 रन बनाए थे. नाबाद 91 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी थी. इसके अलावा उन्होंने टी20 लीग में 2017 में 3 मैच खेले थे और 59 रन बनाए थे. यानी आईपीएल के 8 मैच में वे सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें तो उन्होंने 232 मैच में 28 की औसत से 6036 रन बनाए हैं. 4 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.