रिषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 19वें मैच में उतर रहे हैं.
दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिली है. वे इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. मैच में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं.
केएल राहुल की बात की जाए तो वे भारत की ओर से 8 टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपिंग कर चुके हैं. इन 8 मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. इसके अलावा वे आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ओर से विकेटकीपिंग करते रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत अब तक 18 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज की तौर पर खेल चुके हैं और एक अर्धशतक लगाया है. हालांकि पंत पाचवें और छठे नंबर पर उतरते हैं. इस कारण उन्हें बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिलता है. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा रहा है.
दूसरी ओर इशान किशन आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की ओर से विकेटकीपिंग करते रहे हैं. इसके अलावा वे घरेलू टीम झारखंड की ओर से भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उतरते रहे हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे. इतना ही नहीं इंग्लिश टीम की ओर से दो विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. जाॅनी बेयरस्टो और जोस बटलर पहले टी20 मैच में भी उतरे थे. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू, धोनी के राज्य के एक और खिलाड़ी को मौकाधोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 98 मैच की 85 पारी में 38 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक लगाए. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान मोहम्मद शहजाद के नाम है. उन्होंने 64 मैच में 1918 रन बनाए हैं. धोनी दूसरे नंबर पर हैं. 7 ही विकेटकीपर एक हजार से अधिक रन बना सके हैं.