IND VS ENG: भारत ने इंग्लैंड को हराया (फोटो-AFP)
भारत ने दूसरा टी20 मैच 7 विकेट (India vs England) से जीत सीरीज 1-1 से बराबर की, इशान किशन और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया.
भारत की जीत में इशान किशन और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए. किशन ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही 28 गेंदों में हाफसेंचुरी ठोकी. किशन ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए. किशन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. कप्तान विराट कोहली ने भी टी20 में अपना 26वां अर्धशतक लगाया. कोहली टी20 में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली और छक्के के साथ उन्होंने मैच को खत्म किया.
टॉस जीतना भारत के हक में गया
अहमदाबाद की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना भी टीम इंडिया के हक में गया. अहमदाबाद में रात के समय ओस पड़ती है जिसका असर इंग्लैंड की गेंदबाजी पर पड़ा. वैसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पिच पर गेंद फंसकर आ रही थी और इसका फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों को मिला.