IND VS ENG: वनडे सीरीज के लिए आज हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान, विराट-रोहित ने नहीं मांगा आराम

IND VS ENG: वनडे सीरीज के लिए आज हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान, विराट-रोहित ने नहीं मांगा आराम


इंग्लैंड से पहला टी20 हारने के बाद टीम मैनेजमेंट के रोहित शर्मा को आराम देने के फैसले पर सवाल उठे थे. (PIC:AP)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 के बाद होने वाली तीन वनडे की सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज का हिस्सा होंगे. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई (BCCI) से आराम नहीं मांगा है.

अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज (Ind vs England T20 Series) के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे की सीरीज भी खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी. इस सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान होगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. पहले इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा और कुछ अन्य खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. लेकिन अब ये जानकारी सामने आई है कि किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई (BCCI) से आराम नहीं मांगा है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने की पूरी उम्मीद है और न ही कप्तान विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा ने आराम मांगा है. ऐसे में टीम में कोई बड़े बदलाव या नए चेहरे को मौका मिलने की उम्मीद कम है. सूत्र ने बताया कि अगर सीनियर खिलाड़ी खेलते हैं तो फिर पृथ्वी शॉ और कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत पडिक्कल को और इंतजार करना होगा.

शॉ और पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए
इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों बल्लेबाज इस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्त में पहले दो स्थान पर हैं. शॉ ने अब तक टूर्नामेंट के 7 मैच में 188 से ज्यादा की औसत से 754 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में चार शतक लगाए हैं. इसमें नाबाद 105, नाबाद 227, नाबाद 185 और 165 रन शामिल हैं. शॉ ने टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया है. दूसरी ओर पडिक्कल भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने कर्नाटक के लिए 7 मैच में 737 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में चार शतक लगाने के सााथ तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. पडिक्कल ने हर मैच में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.रोहित को दूसरे टी20 में मौका मिल सकता है

पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर रोहित आराम करते तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें मौका दिया जाता. हालांकि, ऐसा होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टी20 की सीरीज में खेल रहे हैं. रोहित को पहले मैच में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था. हालांकि, पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली 8 विकेट से हार के बाद उन्हें दूसरे मैच में मौका मिल सकता है. अगर रोहित को मौका मिलता है तो शिखर धवन या केएल राहुल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 23 मार्च, दूसरा 26 मार्च और तीसरा 28 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन तीनों मुकाबलों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी.








Source link