INDW vs RSAW: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, पूनम राउत ने लगाई सेंचुरी, अफ्रीका के सामने 267 रनों का लक्ष्य

INDW vs RSAW: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, पूनम राउत ने लगाई सेंचुरी, अफ्रीका के सामने 267 रनों का लक्ष्य


हरमनप्रीत ने चौथे वनडे में 54 रनों की पारी खेली. ( फोटो हरमनप्रीत के टि्वटर अकाउंट से)

INDW vs RSAW: कप्तान मिताली राज ने भी 45 रनों पारी खेली और इस बीच वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी.

नई दिल्ली. पूनम राउत के शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे महिला वनडे मैच में चार विकेट पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. राउत ने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी प्लस की पारी खेली. पिछले मैच में 77 रन बनाने वाली राउत ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 123 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाये. वहीं भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों पर पचासा जड़ा. उन्होंने 35 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की बदौलत 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मिताली राज ने 45 और प्रिय पुनिया ने 32 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने ने 63 रन देकर दो जबकि शब्निम इस्माइल और नोंदुमिसो शंगासे ने एक-एक विकेट चटकाया.

मिताली राज के 7000 रन पूरे
अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनी. भारतीय कप्तान मिताली ने अपने 213वें मैच में यह कारनामा किया. वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: आईपीएल से पहले धोनी बौद्ध भिक्षुओं जैसे अवतार में नजर आए, वायरल हो रही तस्वीर

IND vs ENG, 2nd T20I: प्लेइंगXI, मौसम, पिच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जानें सबकुछ यहां

मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े. शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी.








Source link