ट्विन सिस्टर्स भव्या-नव्या ने समाज के आगे मिसाल पेश की है.
Inspiration: भव्या और नव्या हैं तो 14 साल की. लेकिन, काम बड़ों जैसा किया है. दोनों ने मेंटल हेल्थ सहित जिंदगी के हर पहलू पर कहानियां लिखी हैं और उनकी किताबें दिल्ली के सेल्फी बुक फेयर में शो-केस की गई हैं.
- Last Updated:
March 14, 2021, 3:39 PM IST
भव्या और नव्या ने बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में 2019 में इन किताबों को लिखना शुरू किया. इसके लिए पैरेंट्स ने उन्हें इंस्पायर किया. दोनों चाहती हैं कि अब वो आगे बढ़ें. भव्या और नव्या ने बताया कि उनकी किताबें स्वास्थ्य और जन संख्या दर जैसे कई मुद्दों पर लिखी गई हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी किताबें 12 मार्च से 14 मार्च तक चलने वाले दिल्ली सेल्फी बुक फेयर में रखी गई हैं.
किताबें लिख छोटे बच्चों को दिया संदेश
ट्विन्स बहनों ने कहा- ऐसी किताबें लिखने का एक मात्र उद्देश्य छोटे बच्चों को ये संदेश देना है कि वे जिंदगी में बहुत आगे जा सकते हैं और वे भी किसी भी सब्जेक्ट पर किताब लिख सकते हैं. बता दें, दोनों बहनों को पढ़ने का बहुत शौक है. दोनों एक जैसे कपड़े पहनती हैं. और तो और कोई भी राष्ट्रीय पर्व होता है तो दोनों एक साथ राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति भी देती है. दोनों बहनों का कहना है कि उन्होंने एक पार्टनर की तरह मिल-जुलकर किताब लिखी है और हम सारे काम मिल-जुलकर करती हैं.