IPL 2021: एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को बताया ‘लालची’, Video वायरल

IPL 2021: एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को बताया ‘लालची’, Video वायरल


IPL 2021: एमएस धोनी ने बौद्ध भिक्षु बनकर सुनाई रोहित शर्मा के लालच की कहानी (Star Sports/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) से पहले एमएस धोनी ने रोहित शर्मा के लालच को बताया बेहतरीन, कहा-जीतने की भूख का लालच है तो वो कूल

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni IPL Monk Video) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें धोनी ने सिर मुंडवाया हुआ है और वो बौद्ध भिक्षु के लुक में दिखाई दे रहे हैं. अब एमएस धोनी के इस लुक के पीछे की वजह सामने आ गई है. दरअसल एमएस धोनी ने ये लुक आईपीएल ऐड के लिये किया है. धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसमें वो रोहित शर्मा को लालची बता रहे हैं.

एमएस धोनी इस वीडियो में कुछ बच्चों को रोहित शर्मा की कहानी सुनाते हैं. जिसमें वो कहते हैं, ‘आज का टॉपिक है लालच. ये कहानी है हिटमैन रोहित की. एक बार शेर के मुंह पर खून लग गया. पांच बार जीतने के बाद भी उसका पेट नहीं भरा. वीवो आईपीएल में इंडिया का नया मंत्र है. अगर लालच से जीतने की भूख बड़ती है तो लालच कूल है.’ वीडियो में धोनी से बच्चा पूछता है, क्या हिटमैन फिर हैट्रिक लगाएगा? तो इसपर धोनी कहते हैं- ये तो वक्त ही बताएगा.

IND VS ENG: गौतम गंभीर ने कहा-इशान किशन से नाइंसाफी मत करना, शिखर धवन को बाहर करने पर उठाए सवाल  रोहित शर्मा हैं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान
बता दें रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के पांच खिताब जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2020 जीता था. इस बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम से बेहद अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी ओर एमएस धोनी पर भी सभी की नजरें रहेंगी. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई तीन आईपीएल खिताब जीता है लेकिन पिछले सीजन में उनकी टीम 7वें नंबर पर रही. पहली बार ऐसा हुआ था जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई थी.








Source link