- Hindi News
- Local
- Mp
- 743 New Cases; Number Of Active Patients Increased By 1100 In 1 Week, Cases Started Increasing In Gwalior And Jabalpur After Indore Bhopal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना के 743 नए केस मिले है। पिछले एक सप्ताह में एक्टिव केसों की संख्या भी करीब 1100 बढ़ गई है।
- इंदौर में 263, भोपाल में 139, जबलपुर में 45 व ग्वालियर में 30 नए संक्रमित मिले
- CM ने फिर चेताया- सावधानी बरतें नहीं तो नाइट कर्फ्यू लगाने बाध्य होना पड़ेगा
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 743 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इंदौर और भोपाल के अलावा ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इंदौर में 263, भोपाल में 139, जबलपुर में 45 व ग्वालियर में 30 नए संक्रमित मिले है। चिंता की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह में 1100 से अधिक एक्टिव केस बढ़ गए हैं।
कोरोना के एक सप्ताह के आंकड़ों की तुलना करें तो एक सप्ताह में 316 केस ज्यादा बढ़ गए हैं। इसमें से 80% इंदौर और भोपाल के केस हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि दोनों शहरों में कोरोना की रफ़तार को रोकने के लिए सरकार जल्दी ही सख्त कदम उठा सकती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह कहा है कि जिस तरह से प्रदेश में कोेरोना के केस बढ़ रहे हैं, इससे साफ है कि वायसर अभी गया नहीं है। मैं आगाह कर रहा हूं कि सावधानी ही सुरक्षा का उपाय है। मैं नहीं चाहता कि लॉकडाउन फिर से लगे, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगाने बाध्य होना पड़ेगा।
एक सप्ताह बाद टैस्टिंग संख्या 1500 बढ़ी
पिछले एक सप्ताह से कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे थे, लेकिन टैस्टिंग की संख्या नहीं बढ़ाई गई। आकंड़ों के मुताबिक 7 मार्च से 13 मार्च तक रोजाना लगभग 16 हजार टैस्ट किए गए। इसके बाद शनिवार 13 मार्च को यह संख्या बढ़ाकर 17,470 की गई। जानकार मानते हैं कि यदि टैस्ट की संख्या बढ़ाई जाना चाहिए
दिसंबर में जब 853 केस थे, तब स्थगित कर दिया था विधानसभा सत्र
दिंसबर माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना केस 800 से 850 के बीच में थे, तब विधानसभा का शीतकालीन सत्र (28 से 30 सितंबर के बीच होना था) स्थगित कर दिया था, लेकिन वैसे ही हालात अब बजट सत्र के दौरान बन गई है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी विधायक कोरोना का टैस्ट कराएं। विधायकों को अपने साथ स्टाफ से िसर्फ एक कर्मचारी को लाने की अनुमति दी गई है। सभी दीर्घाओं में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
छोटा हो सकता है बजट सत्र
विधानसभा का बजट सत्र की बैठकें सोमवार 15 मार्च से फिर शुरु हो रही है। लेकिन जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि बजट सत्र का स्वरूप छोटा किया जा सकता है। बजट सत्र 26 मार्च तक होना है, लेकिन इसे अगले सप्ताह में ही समाप्त किया जा सकता है।
रैलियों और कार्यक्रमों में भीड़
राजनैतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजनों में भी भीड़ हो रही है, लेकिन अभी तक इन पर रोक नहीं लगाई गई है। जबकि भोपाल और इंदौर में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में कई बंदिशें लगाई जा चुकी है। हालांकि आज देर शाम तक गृह विभाग नई गाइड लाइन जारी कर सकता है।
MP में एक्टिव केस की रफ्तार
7 मार्च – 3638
8 मार्च – 3606
9 मार्च – 3915
10 मार्च – 4094
11 मार्च – 4335
12 मार्च – 4512
13 मार्च 4740