- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India And England T20 Series Played Without Fans Due To COVID 19 In Narendra Modi Stadium Ahmedabad
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 में 67,200 फैंस स्टेडियम में मौजूद रहे थे।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा। सीरीज के आखिरी 3 मैच अब बिना दर्शकों के ही होंगे। यह मैच 16, 18 और 20 मार्च को खेले जाएंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के वाइस-प्रेसिडेंट धनराज नथवानी ने इस बात की पुष्टि की।
सीरीज से पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने 100% फैंस को एंट्री की बात कही थी। इस फैसले को पहले मैच से ठीक पहले रद्द कर दिया गया था। साथ ही 50% फैंस को एंट्री की मंजूरी मिली थी।
टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पैसे वापस मिलेंगे
नथवानी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है। तीनों मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। नथवानी के अपील की है कि जिन दर्शकों को कॉम्प्लीमेंट्री टिकट्स मिले हैं। वे मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं आएं।
पहला टी-20 देखने 67 हजार दर्शक पहुंचे, लॉकडाउन के बाद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी-20 में 67,200 फैंस मौजूद रहे थे। यह कोरोना के बीच लॉकडाउन के बाद खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड है। इस स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख दर्शकों की है। कोरोना के चलते अब यह स्टेडियम बाकी तीन मैच में खाली रहेगा।
5 टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबर पर
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर पर है। सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। तीसरा मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।
सीरीज में सिर्फ 50% दर्शकों को एंट्री की मंजूरी मिली थी
कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए टी-20 सीरीज में सिर्फ 50% दर्शकों को ही मैदान पर एंट्री की मंजूरी मिली थी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इसकी घोषणा की थी। GCA ने कहा था कि पांचों मैच में सरकार के SoP का भी पालन किया जाएगा। नथवानी ने कहा था कि सिर्फ 50% टिकट ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पूरे स्टेडियम को सैनिटाइज करवाया गया है। यहां कोविड गाइडलाइंस का अच्छे से पालन करवाया जाएगा।
फैंस की मौजूदगी में पहली इंटरनेशनल सीरीज ब्रिस्बेन में हुई थी
लॉकडाउन के बाद स्टेडियम में फैंस के बीच पहली इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमन्स टीम के बीच खेली गई थी। यह वनडे सीरीज पिछले साल सितंबर के आखिर में ब्रिस्बेन में हुई थी। पुरुष क्रिकेट में पहला मैच नवंबर के आखिर में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था। दोनों ही मैचों में लिमिटेड फैंस को एंट्री मिली थी।