- Hindi News
- Sports
- Kishan Said Such A Debut Was Not Believed, After Virat Bhai Told Us That Fifty Was Detected.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईशान पहले ही टी-20 में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय और वर्ल्ड के 44वें प्लेयर बने। वे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय भी बने।
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी -20 मैच में ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। ईशान ने अपने पहले मैच में 32 बॉल पर 56 रन की पारी खेली।
ईशाान ने BCCI TV पर यजुवेंद्र चहल से बातचीत करते हुए खुलासा कि वह फिफ्टी बनाने के बाद भी 2-3 सेकेंड तक बल्ले क्यों नहीं उठाए। ईशान ने कहा,’ मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि मेरा फिफ्टी हो गया है। पीछे से विराट भाई ने कहा कि आपने पहला हाफ सेंचुरी बनाया है। आपका पहला मैच है, इसलिए आप बैट उठाकर चारों तरफ घुमाए। तब जाकर मैने बैट उठाया और मुझे लगा कि कप्तान का यह ऑर्डर है, इसलिए मैने चारों तरफ बैट दिखाए।’
खुलकर खेलने को लेकर दी गई थी सलाह
‘मेरा पहला मैच था, अन्य खिलाड़ियों की तरह मैं भी नर्वस था। लेकिन जब मैं बैटिंग करने जा रहा था, मुझे कहा गया था कि आप बिना चिंता किए हुए IPLकी तरह अपनी पारी खेले। वहीं बैटिंग में जाने से ठीक पहले चहल ने भी आकर मुझे कहा था कि जाओ IPL की तरह धूम मचा के आओ।’
विराट भाई से सीखने को मिली
आगे ईशान ने कहा,’विराट भाई के साथ मुझे शुरुआत में उनके लेवल आने पर थोड़ा मुश्किल हो रहा था। क्योंकि बाउंड्री जाने और डबल रन बनने के बाद जिस तरह से वह एनर्जी दिखाते हैं। मैने कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया था। लेकिन मुझे यह समझ आया कि जब आप इस लेवल पर जाते हो आपको कैसा बॉडी लैंग्वेज रखना चाहिए। छोटी- छोटी चीजें उनसे सीखने को मिली।’
ईशान डेब्यू टी-20 में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय
वहीं, ईशान किशन ने डेब्यू मैच में 32 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। वे पहले ही टी-20 में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय और वर्ल्ड के 44वें प्लेयर बन गए हैं। इनसे पहले अजिंक्य रहाणे यह उपलब्धि हासिल कर चुके। रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचैस्टर में 61 रन की पारी खेली थी।
डेब्यू मैच में 4 छक्के लगाने वाले ईशान पहले भारतीय
अपनी पारी में ईशान ने 4 छक्के लगाए। इसी के साथ वे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ और मुरली विजय 3-3 छक्के लगा चुके हैं। विजय ने 2010 और द्रविड़ ने 2011 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वर्ल्ड में डेब्यू मैच में सर्बिया के लेस्ली डेनबार और कनाडा के रविंदर पाल सिंह ने 10-10 छक्के लगाए थे।
5 टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर पर है। सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। तीसरा मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।