कोरोना मरीजों के लिए बढ़ेंगे 60 बेड: GMC के टीबी अस्पताल के दो वार्डों में नॉन सीरियस मरीजों को किया जाएगा भर्ती

कोरोना मरीजों के लिए बढ़ेंगे 60 बेड: GMC के टीबी अस्पताल के दो वार्डों में नॉन सीरियस मरीजों को किया जाएगा भर्ती


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार जीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए 60 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में कोरोना मरीजों के लिए 60 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह बेड ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे। यहां कोरोना के नॉन सीरियस मरीजों को भर्ती किया जाएगा। वहीं, गंभीर मरीज हमीदिया अस्पताल में बने वार्ड में ही भर्ती रहेंगे।

गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंध हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड उपलब्ध हैं। इसमें से 70 प्रतिशत बेड फुल हो चुके हैं। सोमवार शाम तक मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इसे देखते हुए सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर बैठक बुलाई गई थी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया ने बताया, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नए बेड बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

मरीज की जांच के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि मरीज को हमीदिया अस्पताल के वार्ड में भर्ती करना है या टीबी अस्पताल के वार्ड में भेजना है। कोरोना के गंभीर मरीज, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी, उन्हें हमीदिया के वार्ड में भर्ती किया जाएगा। चौरसिया ने बताया कि नए बेड मंगलवार सुबह तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

पांच में से दो वार्ड कोरोना के लिए

टीबी अस्पताल में पांच वार्ड में 180 बेड हैं। यहां अभी 50 नॉन कोविड मरीज भर्ती हैं। इनके लिए तीन वार्ड को छोड़कर बाकी 2 वार्ड क्रमांक-1 और क्रमांक 2 के 30-30 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित होंगे। इनके शौचालय समेत अन्य सुविधा अलग-अलग होगी। साथ ही, आने-जाने के लिए भी रास्ता अलग से बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link