कोहली और ईशान के रिकॉर्ड्स: विराट टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर, ईशान डेब्यू मैच में 4 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय

कोहली और ईशान के रिकॉर्ड्स: विराट टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर, ईशान डेब्यू मैच में 4 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आतिशी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से शिकस्त दी। साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ईशान ने डेब्यू मैच में 4 छक्के लगाए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

मैच में कोहली ने 49 बॉल पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अब तक 87 टी-20 में 50.86 की औसत से 3001 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मैकुलम ने सबसे पहले हजार और 2 हजार का आंकड़ा छुआ था
टी-20 में सबसे पहले एक हजार और 2 हजार रन का आंकड़ा न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने छुआ था। वे मई 2010 में हजार रन बनाने वाले दुनिया पहले क्रिकेट बने थे। इसके बाद उन्होंने मार्च 2014 में टी-20 में 2 हजार रन बनाए थे। हालांकि, उन्होंने 2019 में संन्यास ले लिया।

ईशान डेब्यू टी-20 में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय
वहीं, ईशान किशन ने डेब्यू मैच में 32 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। वे पहले ही टी-20 में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय और वर्ल्ड के 44वें प्लेयर बन गए हैं। इनसे पहले अजिंक्य रहाणे यह उपलब्धि हासिल कर चुके। रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचैस्टर में 61 रन की पारी खेली थी।

डेब्यू मैच में 4 छक्के लगाने वाले ईशान पहले भारतीय
अपनी पारी में ईशान ने 4 छक्के लगाए। इसी के साथ वे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ और मुरली विजय 3-3 छक्के लगा चुके हैं। विजय ने 2010 और द्रविड़ ने 2011 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वर्ल्ड में डेब्यू मैच में सर्बिया के लेस्ली डेनबार और कनाडा के रविंदर पाल सिंह ने 10-10 छक्के लगाए थे।

कोहली के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 12 हजार रन पूरे
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड में उनका तीसरा नंबर है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 15440 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।

कोहली के पास सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बनने का मौका
कोहली एक कैच लेने के साथ ही सबसे ज्यादा कैच के मामले में दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल, कोहली के नाम टी-20 में 42 कैच दर्ज हैं। वे इस मामले में सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। भारतीयों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 57 कैच के साथ टॉप पर हैं।

कोहली 2 कैच लेने के साथ ही ओवरऑल टॉप-10 कैचर में शामिल होंगे। इस मामले में वे वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन (43 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (44 कैच) हैं। ओवरऑल साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 65 कैच के साथ टॉप काबिज हैं।

5 टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर पर है। सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। तीसरा मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।

खबरें और भी हैं…



Source link