ट्रैफिक सुगम करने की कोशिश: 100 फीट सड़क चौड़ी करण को लेकर निगम ने बाधक निर्माण पर चलाया बुडलोजर, 65 से अधिक बाधाओं को हटाया

ट्रैफिक सुगम करने की कोशिश: 100 फीट सड़क चौड़ी करण को लेकर निगम ने बाधक निर्माण पर चलाया बुडलोजर, 65 से अधिक बाधाओं को हटाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • In The Widening Of The Road, Obstructed Houses Were Removed, More Than 65 Brothers Were Removed.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिमूवल की कार्यवाही करते हुए

नगर निगम द्वारा पंचकुइया से भूतेश्वर महादेव मंदिर के बीच मार्ग 100 फीट रोड चौड़ीकरण को लेकर सोमवार सुबह रिमूव्हल की कार्रवाई की गई। इस दौरान मार्ग चौड़ीकरण में बाधक 41 से अधिक मकानों के बाधक हिस्से सहित अन्य 24 बाधाओं को हटाया गया। सड़क करीब 350 मीटर चौड़ी होना है। क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायिक मार्ग होने के यहां आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। लंबे समय से यह कार्य लंबित था, जिसके बाद सोमवार सुबह से यह कार्यवाही शुरू की गई।

निगम द्वारा पंचकुइयां क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए सुबह रिमूव्हल की टीम अंतिम चौराहे पर कार्यवाही के लिए पहुंची। यहां पर कमलेश खंडेलवाल और नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह की माैजूदगी में कार्रवाई शुरू हुई, जिसका जमकर विरोध हुआ। हालांकि मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई तो जारी रही, लेकिन काफी देर तक नोकझोंक चलती रही।

बाधक मकानों से रहवासियों द्वारा घर का सामना हटाया गया

बाधक मकानों से रहवासियों द्वारा घर का सामना हटाया गया

बताया जाता है कि पंचकूल अंतिम चौराहे से पंचकुइया तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना थी। यहां पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर लंबे समय से कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच निगम ने कुछ समय पूर्व नोटिस भी जारी किए थे। हालांकि पहले ही बड़ा गणपति स राज मोहल्ला तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान कार्रवाई हुई थी। इस तरह की कार्रवाई के लिए जब नगर निगम का रिमूव्हल अमला अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचा तो कांग्रेसी नेता व अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ। हालांकि मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी के कारण रुकावट नहीं आई और समझाइश के साथ ही कार्रवाई जारी रखने के भी निर्देश दिए।

निगम अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में यह सड़क 40 से 50 फीट चौड़ी है। बाधाओं को हटाने के बाद यहां ट्रैफिक पूरी तरह से सुगम हो जाएगा। चौड़ीकरण में बाधाओं को हटाते जेसीबीकार्रवाई के दौरान निगम के अधिकारियों सहित जेसीबी पोकलेन और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था ।

15 फीट तक का हिस्सा गया

नगर निगम के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए की जा रही इस तोड़फोड़ में सड़क के दोनों और स्थित निर्माणों का 5 फीट से लेकर 15 फीट तक का हिस्सा गया है। कहीं, पर हिस्सा कम जा रहा है तो कहीं पर हिस्सा ज्यादा जा रहा है निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी हमारे द्वारा केवल भूतेश्वर महादेव मंदिर तक के क्षेत्र में ही कार्रवाई की जा रही है बाद में इसके आगे पीछे के क्षेत्र को देखा जाएगा।

व्यापारियों की समस्या

इस तोड़फोड़ में वैष्णव सहायक ट्रस्ट के द्वारा अंतिम चौराहे के पास निर्मित किए गए गोदाम भी परिधि में आ रहे हैं। मुख्य मार्ग पर बने गोदामों का हिस्सा तोड़ा जा रहा है। यह गोदाम वैष्णव सहायक ट्रस्ट के द्वाराबनाकर क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों को किराए पर दिए गए थे। इन गोदाम का उपयोग व्यापारियों के द्वारा अपने माल को स्टॉक करने के लिए किया जाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link