तीन सड़क हादसे में तीन की मौत: चौकीदार को वाहन ने कुचला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, वहीं बरेला व चरगवां में भी दो हादसे में दो की मौत

तीन सड़क हादसे में तीन की मौत: चौकीदार को वाहन ने कुचला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, वहीं बरेला व चरगवां में भी दो हादसे में दो की मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Janitor Died Before The Vehicle Reached The Kuchala Hospital, While Two Died In Two Accidents In Barela And Charagwan.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुंडम में रोड एक्सीडेंट में चौकीदार की मौत हो गई।

  • कुंडम गैस गोदाम के सामने चौकीदार को वाहन ने कुचला था, वाहन का पता नहीं

जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में 40 वर्षीय चौकीदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा कुंडम में गैस गोदाम के सामने हुआ। वहीं दूसरा हादसा चरगवां रोड पर बाड़ीवारा मोड़ के पास हुआ। तीसरा हादसा बरेला में हुआ। तीनों ही हादसों में समानता ये है कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला। पुलिस ने तीनों ही प्रकरणों में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को कुंडम मोड़ गैस गोदाम के पास किसी वाहन ने भगत सिंह (40) को टक्कर मार दी। हादसे की खबर पाकर छपरा करौंदी निवासी रिश्ते में साला लगने वाला लम्मू कुंडम अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भगत सिंह गैस गोदाम में चौकीदारी करता था। उसे किस वाहन ने कुचला, ये कोई देख नहीं पाया।

चरगवां रोड पर बड़वारा मोड़ के पास बाइक सवार श्रमिक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी।

चरगवां रोड पर बड़वारा मोड़ के पास बाइक सवार श्रमिक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी।

बाइक सवार श्रमिक को किसी वाहन ने टक्कर मारा
दूसरा हादसा चरगवां रोड पर बाड़ीवार मोड़ के पास रविवार रात 8.30 बजे हुआ। किसी अज्ञात वाहन ने 45 वर्षीय मजदूर रामसिंह गौड़ (45) को टक्कर मार दी। रामसिंह शहर में काम कर बाइक एमपी 20 एमई 8945 से घर लौट रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल-100 उसे मेडिकल ले गई। पर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हादसे में घायल वृद्ध ने दम तोड़ा
बरेला क्षेत्र के धनपुरी के पास बीते 31 जनवरी को रोड एक्सीडेंट में घायल मुन्नालाल यादव (58) की घर में मौत हो गई। रिश्तेदार किसन लाल यादव ने बताया कि मुन्नालाल का मेडिकल और फिर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 14 फरवरी को वह डिस्चार्ज होकर धनपुरी घर चले गए थे। एक महीने बाद रविवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों ही प्रकरणों में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ धारा 304 A का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link