दमोह में युवक की माैत का मामला: PM रिपोर्ट में खुलासा- मारपीट के कारण सिर पर आई थी चोट, दूसरे दिन मिला शव; हत्या का केस दर्ज

दमोह में युवक की माैत का मामला: PM रिपोर्ट में खुलासा- मारपीट के कारण सिर पर आई थी चोट, दूसरे दिन मिला शव; हत्या का केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • PM Report Disclosed Death Due To Head Injuries Suffered Due To Assault, Case Of Murder Registered

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नीलेश की लोगों ने मारपीट की थी। बाद में उसका शव मिला था।

  • शव के पास मिले सुसाइड नोट की जांच कर रही पुलिस
  • सुसाइड नोट में लेन-देन की बात का उल्लेख

हटा में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात गैसाबाद थाना क्षेत्र के भैंसा ग्राम निवासी नीलेश पिता महेश दीक्षित की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। हटा निवासी अमन खान को मुख्य आरोपी बनाया गया है। घटनास्थल हटा होने के कारण केस डायरी हटा पुलिस थाना भेजी गई है।

शनिवार को नीलेश दीक्षित के साथ हटा में ट्रॉली किराए के भुगतान को लेकर अमन खान और साथियों में विवाद हो गया था। अमन खान ने नीलेश के साथ जमकर मारपीट की थी। नीलेश को उसके गांव के सोनू राजा ने बचाया। इसके बाद उसने उसे घर छोड़ दिया। इसके बाद नीलेश घर से लापता हो गया। उसका शव दूसरे दिन रविवार सुबह खेत में मिला था। पंचनामे के दौरान शव पर चोटों के निशान मिले थे। सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट का निशान भी मिला था। डॉ. आरपी कोरी और डॉ. उमाशंकर पटेल की शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट में नीलेश की मौत का कारण गंभीर चोट होना बताया।

जांच के घेरे में सुसाइड नोट, लिखावट की जांच होगी

गाैरतलब है, नीलेश का शव जिस खेत मे मिला था, उसके पास कागज पर लिखा हुआ टुकड़ा भी मिला। इसमें मौत के लिए तीन लोगों का लेनदेन बताकर उनका उल्लेख किया गया। पीएम रिपोर्ट ने इस सुसाइड नोट बने कागज को ही जांच के घेरे में ला दिया। हटा थाना प्रभारी श्याम बैन का कहना है, हैंड राइटिंग की जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link