पोस्टर फाड़ने पर हंगामा: सिहोरा में किसान पंचायत से पहले पोस्टर फाड़ने पर हंगामा, बीजेपी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप

पोस्टर फाड़ने पर हंगामा: सिहोरा में किसान पंचायत से पहले पोस्टर फाड़ने पर हंगामा, बीजेपी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पोस्टर फाड़ने पर हंगामा करते भाकियू के कार्यकर्ता।

  • सिहोरा के कृषि उपज मंडी में सोमवार दोपहर एक बजे किसान पंचायत को संबोधित करेंगे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
  • हंगामे की खबर पर पहुंचे एसडीओपी ने दी कार्रवाई का आश्वासन

सिहोरा कृषि उपज मंडी में सोमवार दोपहर को किसान पंचायत है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्त राकेश सिंह टिकैत किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। पर इससे पहले सिहाेरा में पोस्टर विवाद सामने आया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास लगे लगभग 25 से 30 पोस्टर किसी ने फाड़ डाले। इसे लेकर कार्यक्रम से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि ये कृत्य बीजेपी से जुड़े लाेगों की है। मौके पर एसडीओपी सिहोरा पहुंच कर आक्रोशित लोगाें को शांत कराने में जुटे रहे।

राकेश टिकैत संबोधित करेंगे किसान पंचायत को।

राकेश टिकैत संबोधित करेंगे किसान पंचायत को।

जानकारी के अनुसार किसान पंचायत को दोपहर एक बजे के लगभग राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। इस सभा में जबलपुर के अलावा आसपास के किसान भी ट्रैक्टर लेकर शामिल होने पहुंच रहे हैं। इससे पहले पोस्टर फाड़ने को लेकर हंगामा हो गया। हालांकि एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों को समझा कर किसी तरह शांत कराया और आश्वासन दिया कि जो भी दोषी मिलेगा। उस पर कार्रवाई होगी।

आक्रोशित पदाधिकारियों से बात करती खितौला टीआई जगोतिन मसराम।

आक्रोशित पदाधिकारियों से बात करती खितौला टीआई जगोतिन मसराम।

बड़ी संख्या में पुलिस की गई है तैनात
सिहोरा स्थित कृषि उपज मंडी में किसान महापंचायत को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक सिहोरा, खितौला, मझौली, मझंगवा, गोसलपुर थाने से अतिरिक्त बल लगाया है। सेक्टर के हिसाब से प्रभारी नियुक्त हैं। मंडी के अंदर बाइक और कार की पार्किंग बनाई गई है। बाहर खाली मैदान में ट्रैक्टर पार्क कराए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है।
कृषि कानूनों को रद्द करने की होगी मांग
किसान नेता राकेश टिकैत एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेताओं की आम सभा में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की जाएगी। जबलपुर में भी धरना-प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली निकाली जा चुकी है। आंदोलन समर्थक मोर्चा के रामरतन यादव, बैजनाथ कुशवाहा, घनश्याम यादव, नोखेलाल प्रज्ञा, शिव यादव, इंद्रकुमार पटेल, सुबोध रिछारिया एवं ज्वाला दुबे पिछले 15 दिनों से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे। रविवार को रीवा में राकेश टिकैत की सभा हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link