Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम के रात की ड्यूटी में लगाए गए 14 कर्मचारियों के द्वारा बिना सूचना के ड्यूटी पर नही होने से निगम प्रशासन के द्वारा इन सभी कर्मचारियों का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए। नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार रिमूव्हल विभाग के अंतर्गत रात्रिकालीन दल व निगम के झोनल कार्यालयो में रात्रिकालीन सेवा में पदस्थ 14 से अधिक कर्मचारियो द्वारा बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर 7 दिवस का वेतन न देने के आदेश जारी किये गये।
निगम कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार रिमूव्हल विभाग के अंतर्गत रात्रिकालीन दल एवं विभिन्न झोनल कार्यालयो पर रात्रिकालीन डयूटी में कार्यरत 14 कर्मचारी जिनमें रिमूव्हल विभाग के प्रकाश बापु धीरे, पंकज कैलाश वर्मा, राधेश्याम बलराम गौड, सुनिल महेन्द्र कुशवाह, दीपक आलोक सिंह, सुरेश नरसिंह ठाकुर, पारू ताराचंद, सोमेन्द्र जुगल किशोर यादव, आकाश नकवाल, झोन 4 के धीरज यादव, प्रेमनारायण पाठक, नीरज यादव, झोन 19 के संजय रघुनाथ, स्वास्थ्य कंट्रोल रूम के राजेश चौहान सहित कुल १४ कर्मचारी जो कि अपने कर्तव्य स्थल पर अधिकांश दिवसो में बिना सूचना के स्वीकृति के अनुपस्थित रहते है
इस पर आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा 14 कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही करने व बिना सूचना के कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर माह मार्च के वेतन में से 7 दिवस का वेतन भुगतान राजसात करने के आदेश जारी किये गये। दो माह पहले भी स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने में लापरवाही बरतने पर निगम ने 16 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट दिया था ।