- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Bus Collided In The Activa, Jumped And Fell On The Road, The Wheel Passed Through The Woman’s Head In The Process Of Running The Bus And Died.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हादसे में सेंट जॉन वियानी की शिक्षिका एलिजाबेथ जोसेफ की मौत हो गई है
तेज रफ्तार बस ने आगे जा रही एक एक्टिवा में टक्कर मार दी। एक्टिवा पर पीछे सवार महिला उछलकर सड़क पर गिरी। भागने के चक्कर में बस चालक ने स्पीड बढ़ा दी और पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। घटना सोमवार सुबह पुरानी छावनी में आनंदपुर ट्रस्ट के पास हुई है। मृतक महिला सेंट जॉन वियानी स्कूल की टीचर है, वह अपनी ननद के साथ गाड़ी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शील नगर निवासी 35 वर्षीय एलिजाबेथे जोसेफ पत्नी हनि जोसेफ टीचर हैं। वह मुरैना रोड पर सेंट जॉन वियानी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनकी ननद भी इसी स्कूल में पढ़ाई हैं। सोमवार सुबह वह अपनी ननद के साथ एक्टिवा से स्कूल जाने के लिए निकली थी। गाड़ी एलिजाबेथ की ननद चला रही थी। अभी वह स्कूल से कुछ ही दूरी पर थी कि तभी तेज रफ्तार आ रही सत्यम बस सर्विस की बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एलिजा उछलकर नीचे गिरीं और भागने के प्रयास में बस चालक उनके ऊपर से पहिया निकालकर ले गया। जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मृतका का शव पीएम हाउस भेज दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लोग चिल्लाते रहे और बस चालक भाग गया
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोग चिल्लाते हुए बस चालक को रोकने के लिए आवाज लगाई, लेकिन चालक रूका नहीं और अपनी बस को भगा ले गया। वैसे शिक्षिका की जान बच जाती, लेकिन भागने के चक्कर में बस चालक ने स्पीड बढ़ा दी और शिक्षका के सिर से पहिया गुजर गया। कुछ वाहन चालकों ने बस चालक का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।