- Hindi News
- Sports
- Cricket
- West Indies Defeat Sri Lanka By 5 Wicket In 3rd ODI; Bravo Hits Century; West Indies Clean Sweeps Sri Lanka After 6 Years
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एंटीगुआएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एंटीगुआ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
एंटीगुआ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ वेस्टइंडीज ने 3 मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। 2014 के बाद से विंडीज ने घरेलू जमीन पर पहली बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है। श्रीलंकाई टीम विंडीज दौरे पर अब तक 3 टी-20 और 3 वनडे में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है। अब दोनों टीमें 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।
श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए
श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए। ओपनर गुनाथिलाका (36), कप्तान करुणारत्ने (31), पाथुम निसांका (24), दिनेश चांदीमल (16) और शनाका (22) कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्लेबाज वनिंदु हसारंगा ने 60 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली।
विंडीज की ओर से अकील हुसैन ने 3 विकेट लिए
वहीं, आशेन बंडारा ने 74 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। विंडीज की ओर से अकील हुसैन ने 3 विकेट लिए। वहीं, अल्जारी जोसेफ और जेसन मोहम्मद को 1-1 विकेट मिला।
होप और ब्रावो ने 109 रन की पार्टनरशिप की
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को इविन लुईस (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जेसन भी 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। शाइ होप और डेरेन ब्रावो ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप की। होप 72 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए।
ब्रावो 132 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए
पूरन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ब्रावो ने कप्तान किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। ब्रावो 132 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए। पोलार्ड 42 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की नाबाद पारी खेली और 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 276 रन बनाकर मैच जिता दिया।
ओपनर शाइ होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 2 विकेट, हसारंगा, थिसारा परेरा और गुनाथीकाला ने 1-1 विकेट लिया। ब्रावो को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।