सब्जी मंडी: 30 लाख की बाेली लगी लेकिन 20.70 लाख में बेच दी दुकान

सब्जी मंडी: 30 लाख की बाेली लगी लेकिन 20.70 लाख में बेच दी दुकान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लक्ष्मीगंज स्थित नई सब्जी मंडी में शुक्रवार को हुई दुकानों की नीलामी में शासन को एक दुकान की कीमत में 9 लाख 30 हजार रुपए की चपत लगी है। इस परिसर में दुकान नंबर 24 की अधिकतम बोली 30 लाख रुपए की लगने के बाद भी अधिकारियों ने इसे कप्तान सिंह पंजाब सिंह 20 लाख 70 हजार रुपए में बेच दिया।

सब्जी कारोबारी फर्म मैसर्स भगवान सिंह बृजमोहन दास के संचालक प्रदीप कुशवाह ने मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त संचालक को शिकायत की है। वहीं इस मामले में एसडीएम अनिल बनवारिया का कहना है कि नीलामी में गड़बड़ी नहीं हुई है यदि किसी को शिकायत है तो उसका निराकरण करेंगे।
चेन लूटने की कोिशश
ग्वालियर| मुरार के खुरैरी इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार रात करीब 8.30 बजे पैदल जा रहीं सावित्री बाई से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा, चेन टूटकर सड़क पर गिर पड़ी। इसलिए बदमाश चेन नहीं लूट सके।

खबरें और भी हैं…



Source link