सांड और युवक आमने-सामने VIDEO VIRAL: बीच सड़क पर जान पर खेल लाल टीशर्ट पहने युवक करने लगा दो-दो हाथ, आखिर सांड को हटना पड़ा पीछे

सांड और युवक आमने-सामने VIDEO VIRAL: बीच सड़क पर जान पर खेल लाल टीशर्ट पहने युवक करने लगा दो-दो हाथ, आखिर सांड को हटना पड़ा पीछे



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In The Middle Of The Road, A Young Man Wearing A Red T shirt Started Playing Two two Hands, Finally The Bull Had To Retreat.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना7 मिनट पहले

गुना में बीच सड़क पर युवक और सांड आमने-सामने हो गए।

ज्यादातर शहरों में सड़कों पर आवारा घूमते हुए सांड मिल जाएंगे। लोग इनसे बचकर निकल जाते हैं, लेकिन गुना में अजीबोगरीब वाकया सामने आया। यहां एक शख्स और काले रंग का विशाल सांड आमने-सामने हो गए। उसने सांड को ही परेशान कर दिया। काफी देर बाद आखिरकार सांड को पीछे हटना पड़ता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रविवार को पुराने बस स्टैंड पर ऐसा नजारा सामने आया, देखने वाला हर व्यक्ति दंग रह गया। यहां सड़क आवारा घूमने वाले सांड को एक युवक अपनी हरकतों से परेशान करना लगा। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी, तो सांड पहले गुस्सा हुआ। थोड़ी देर बाद वह फिर से सांड के सामने आ जाता है। उसी स्टाइल में वह युवक की ओर आगे बढ़ा, लेकिन युवक ने चतुराई और हरकतों से सांड को ही पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

वीडियो में दिख रहा है कि पुराना बस स्टैंड पर हुई घटना के वीडियो में युवक एक सांड को पहले परेशान करना शुरू करता है। सांड भी थोड़ी देर बाद युवक की तरफ बढ़ता है। उसे एक बार उठाकर फेंकने का प्रयास भी करता है, लेकिन युवक सतर्कता बरतता है। युवक कुछ ऐसा करता है, भारी-भरकम सांड युवक से भाग उलटी दिशा में दौड़ लगा देता है। नजारे को मौके पर मौजूद कई लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link