- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Passengers Coming From Maharashtra To Indore Will Have To Be Kept 48 Hours Before The RTPCR Report, If Not Done, The Investigation Will Be Done At The Airport, The Traveler Will Have To Pay For The Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों के लिए अब प्रशासन ने नए नियम लागू कर दिए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी निर्देशों का उल्लघंन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। नियम के अनुसार अब यात्री को यात्रा के 48 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति में एयरपोर्ट पर ही यात्री का टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट का खर्च यात्री को ही वहन करना होगा।
यात्रियों के लिए जारी निर्देश
- महाराष्ट्र से इंदौर जिले में हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अपने साथ कोविड आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट यात्रा से 48 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। यात्रियों को एयरपोर्ट पर प्रशासन की ओर से नियुक्त कोविड कंट्रोल दल को यह रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट दिखाने पर ही यहां से जाने दिया जाएगा।
- जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं होगी, उन्हें एयरपोर्ट पर ही अपना आरटीपीसीआर टेस्ट आवश्यक रूप से कराना होगा। टेस्ट की रिपोर्ट आने तक खुद को क्वाॅरेंटाइन रखना होगा। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लगने वाली राशि यात्रियों को ही देना होगी।टेस्ट कराने के बाद वहां मौजूद कोविड दल से संपर्क कर इंदौर-311 एप डाउनलोड करना होगा। इससे यात्री के होम क्वाॅरेंटाइन होने की निगरानी कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर करेगी।
- एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा Arrival Lounge के पास जगह चिन्हांकित कर तीन कोविड टेस्ट सेंटर के लिए जगह और संसाधन उपलब्ध किया जा रहा है। निर्धारित लैब में से सुविधानुसार किन्हीं भी तीन लैब्स का निर्धारण एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा किया जाएगा। संबंधित कोविड टेस्ट सेंटर द्वारा उनके द्वारा प्रतिदिन किए गए टेस्ट से संबंधित सभी जानकारी प्रशासन की टीम को उपलब्ध करवाना होगा। उक्त टेस्ट की रिपोर्ट को तत्काल शासन की टीम को उपलब्ध कराना होगा।
- आदेश का उल्लघन होने पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 एवं एपेडमिक डिसिज एक्ट-1897 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए भारतीय दण्ड विधान की धारा 187, 188, 269, 270 तथा 271 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।