- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- DAVV Time Table 2021 Released | Devi Ahilya Vishwavidyalaya BA B.Sc B.Com BBA MA M.Sc M.Com Exam Time Table
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्स की ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इस बार बीए, बीकॉम, बीएससी समेत आधा दर्जन कोर्स के लिए तीन सत्र में पेपर करवाए जा रहे हैं। सेकंड ईयर की परीक्षा 6 अप्रैल से और फाइनल ईयर का परचा 1 अप्रैल से शुरू होगा। फर्स्ट ईयर का टाइम टेबल भी जल्द ही जारी करने की बात कही जा रही है।
यूनिवर्सटी प्रबंधन का कहना है, सालभर बाद शुरू हो रही ऑफलाइन परीक्षा में इस बार पौने दो लाख के करीब छात्र परीक्षा देंगे। बीकॉम-बीकॉम (ऑनर्स) की परीक्षा सुबह 7 से तो बीएसएसी-बीएससी होम साइंस का परचा सुबह 11 से शुरू होगा। बीए, बीएसडब्ल्यू, बीए पत्रकारिता की परीक्षा दोपहर 3 से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। बीए, बीकॉम और बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं भी 15 अप्रैल के बाद से शुरू हो सकती हैं।
प्रबंधन की मानें, तो इस बार पेपर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करवाए जाएंगे। पिछली बार जो परीक्षा 80 के करीब परीक्षा केंद्रों पर होती थी। इस बार उनकी संख्या 100 से ऊपर रहेगी। पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाने के साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य है।
ऐसा है टाइम टेबल
कोर्स |
सेकंड ईयर | फाइनल ईयर |
बीए |
6 अप्रैल से 17 मई |
1 से 26 अप्रैल |
बीकॉम |
6 अप्रैल से 1 मई | 1 से 19 अप्रैल |
बीकॉम (आनर्स) |
6 अप्रैल से 1 मई | 1 से 19 अप्रैल |
बीएससी |
6 अप्रैल से 24 मई | 1 अप्रैल से 12 मई |
बीएससी (होम साइंस) |
6 अप्रैल से 6 मई |
1 से 24 अप्रैल |
बीएसडब्ल्यू |
6 अप्रैल से 1 मई | 1 से 19 अप्रैल |
बीए पत्रकारिता | 6 से 29 अप्रैल | 1 से 12 अप्रैल |