नई दिल्ली. भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे टी20 (India vs England) में शानदार पलटवार करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. हालांकि जीत के दौरान टीम इंडिया से एक गलती हो गई, जिसके बाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर जुर्माना लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को अहमदाबाद में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति (Slow Over-rate) के लिए भारतीय क्रिकेटरों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.(फोटो-एएफपी)