IPL 2021: एमएस धोनी ने बौद्ध भिक्षु बनकर सुनाई रोहित शर्मा के लालच की कहानी (Star Sports/Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) से पहले एमएस धोनी ने विराट कोहली के क्रोध को बताया अच्छा, कहा-क्रोध में खोकर कोई जीत को पा ले तो क्रोध बुरा नहीं.
एमएस धोनी इस वीडियो में कुछ बच्चों को विराट कोहली की कहानी सुनाते हैं. धोनी पूछते हैं, विवेक कहां हैं? इस पर बच्चे कहते हैं, सर विवेक मिल नहीं रहा. सुबह बहुत गुस्से में था. सर विवेक अक्सर क्रोध में खो जाता है. इस पर सभी बच्चे हंसने लगते हैं. इस पर धोनी बच्चों को एक कहानी सुनाई. धोनी कहते हैं, कहानी है एक विराट खिलाड़ी की. जिसने गुस्से से बड़ी बड़ी टीम को अच्छे से धोया और किंग का खिताब पाया. क्रोध में खोकर कोई जीत को पा ले तो क्रोध बुरा नहीं. वीडियो में धोनी से बच्चा पूछता है, क्या इस बार किंग को क्राउन मिलेगा? तो इसपर धोनी कहते हैं-ये तो वक्त ही बताएगा.
The new Indian spirit that innovates, redefines & achieves greatness is what #VIVOIPL is about!Whose mantra will bring success this time?Join us in celebrating #IndiaKaApnaMantraLIVE from Apr 9@Vivo_India, @StarSportsIndia & @DisneyPlusHS pic.twitter.com/Ii01eRXoX1
— IndianPremierLeague (@IPL) March 14, 2021
यह भी पढ़ें :
इशान किशन के डेब्यू से पहले गर्लफ्रेंड अदिति हुंदिया ने चेहरे पर क्यों लगाया खून? जानिए वजह
मैच से पहले इशान किशन से रोहित शर्मा ने की थी IPL की बात, फिर युवा खिलाड़ी ने मचाया कोहराम
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान के भीतर अपने आक्रामक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के छेड़ने पर कोहली कभी पीछे नहीं हटते. टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान कोहली हालांकि अभी कोई वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाए है. इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी करने वाले किंग कोहली अपनी टीम को खिताब दिलवाने में असफल रहे हैं.