Jasprit Bumrah Wedding: मयंक अग्रवाल ने जसप्रीत बुमराह और संजय बांगर को दी शादी की बधाई, हो गए ट्रोल!

Jasprit Bumrah Wedding: मयंक अग्रवाल ने जसप्रीत बुमराह और संजय बांगर को दी शादी की बधाई, हो गए ट्रोल!


जसप्रीत बुमराह की शादी के बाद मयंक अग्रवाल हुए ट्रोल, जानिये वजह (PIC : AP)

Jasprit Bumrah- Sanjana Ganesan Wedding- संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह ने की गोवा में शादी, कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से हो गई गलती

नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी बधाई दी लेकिन इस बीच मयंक अग्रवाल से बड़ी गलती हो गई. मयंक अग्रवाल ने बुमराह को शादी की बधाई देते हुए संजना गणेशन की जगह संजय बांगर को टैग कर दिया.

मयंक अग्रवाल को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन इससे पहले ही कई फैंस उसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे और उन्होंने मयंक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मयंक अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘मुबारक हो जसप्रीत बुमराह और संजय बांगर. आप दोनों की जिंदगी खुशहाल रहे, स्वस्थ रहे.’

मयंक अग्रवाल से हो गई बड़ी गलती!

जसप्रीत बुमराह की नई पारी शुरूजसप्रीत बुमराह ने गोवा में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की जिसके बाद कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी. जसप्रीत बुमराह ने भी फैंस के साथ अपनी खुशी बांटते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि अब उनकी नई पारी का आगाज हुआ है. जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है. आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ साझा करते हुए बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं.’

संजना गणेशन की 4 खूबियों पर दिल हारे जसप्रीत बुमराह, बना लिया अपनी दुल्हन

जसप्रीत बुमराह ने शादी के लिए छुट्टियां ली थी. वो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. इसके बाद उन्हें टी20 सीरीज में भी आराम दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी आराम ही दिया जाएगा. बता दें बुमराह की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. खासतौर पर चोट के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दोनों टी20 मुकाबलों में किफायती गेंदबाजी की है.








Source link