- Hindi News
- Sports
- University Of New South Wales Will Provide MBA In Cricket, BCCI And IPL Will Also Be Taught, Course Will Start In June
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-13 में मुंबई इंडियंस विजेता रही। मुंबई ने पांचवीं खिताब पर कब्ज किया। ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के स्टूडेंट BCCI और IPL के बारे में जानेंगे।
क्रिकेट में एमबीए! इसके पाठ्यक्रम का हिस्सा है बीसीसीआई और आईपीएल। कभी आपने ऐसा देखा या सुना नहीं होगा। लेकिन यह सच्चाई है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स में ऐसा एमबीए पढ़ाया जाएगा, जो क्रिकेट पर होगा। क्रिकेट में एमबीए का यह दुनिया का पहला कोर्स होगा।
इसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली बोर्ड बीसीसीआई और सबसे अमीर लीग आईपीएल के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। बताया जाएगा कि कैसे आईपीएल आयोजित किया जाता है। यह कोर्स उन खिलाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एडमिनिस्ट्रेशन में जाना चाहते हैं या फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ की भूूमिका निभाना चाहते हैं। कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि खिलाड़ी खेल प्रतिबद्धताओं के बीच कोर्स पूरा कर सकें। न्यू साउथ वेल्स के पूर्व ऑलराउंडर नील मैक्सवेल ने कहा, ‘क्रिकेट को उन खिलाड़ियों को बनाए रखने और उनमें निवेश करने की बहुत अधिक जरूरत है, जिन्होंने फील्ड पर अपनी स्किल सुधारने में काफी समय दिया है। बहुत कम खेल ऐसे हैं, जहां कप्तान इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जितनी जिम्मेदारी वो क्रिकेट में उठाता है। क्रिकेट की लीडरशिप काफी कठिन होती है। इस प्रक्रिया से सीखा हुअा लीडरशिप का स्किल एडमिनिस्ट्रेशन में काफी मदद करता है।
तीन साल का होगा कोर्स
तीन साल का यह कोर्स करने वाले खिलाड़ी भारत का दौरा भी करेंगे। जो खिलाड़ी तीन साल का यह कोर्स करेंगे, वे भारत आकर देखेंगे कि BCCI कैसे काम करता है। IPL कैसे आयोजित होता है। नीलामी कैसे होती है। इसका आइडिया ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों की यूनियन ने दिया। उनका उद्देश्य था कि बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेशन में खिलाड़ियों की संख्या बढ़े। ताकि खिलाड़ियों ने जो विशेषज्ञता करिअर में सीखी है, वह लुप्त न हो जाए। मैक्सवेल ने कहा, ‘हमने स्टीव वॉ जैसे कुछ महान लीडर को छोड़ दिया, जबकि वे मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में अच्छी भूमिका निभा सकते थे।’
फीस 56 लाख रुपए
फीस 56 लाख रुपए, एक तिहाई हिस्सा क्रिकेटर्स एसोसिएशन देगा। इस कोर्स में स्पोर्ट्स गवर्नेंस, मार्केटिंग, फैन एंगेजमेंट, मीडिया, स्पोर्ट्स लॉ और इवेंट्स आदि के बारे में सिखाया जाएगा। कोर्स की फीस एक लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 56 लाख रुपए) होगी। इस कोर्स का दूसरा सेमेस्टर जून-जुलाई में शुरू होगा। शुरुआत में 12 उम्मीदवारों को कोर्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) कोर्स की फीस का एक तिहाई हिस्सा देगा। बाकी खर्च खिलाड़ी खुद उठाएगा। उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इससे सहभागिता दिखाएगा।गांगुली, ग्रीम स्मिथ और स्ट्रॉस ही अपने बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेशन में हैं।
ऐसे कम ही खिलाड़ी हैं, जो बोर्ड में एडमिनिस्ट्रेटिव भूमिका में हैं। प्रमुख खिलाड़ी हैं- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, क्रिकेट द. अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ और इंग्लैंड बोर्ड के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस। स्टीव वाॅ और पोटिंग सहित कई पूर्व क्रिकेटर हैं, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के दो पूर्व सीईओ केविन रॉबर्ट्स और जेम्स सरदलैंड पूर्व क्रिकेटर थे। एसीए के जनरल मैनेजर जस्टिन व्हिपर का कहना है कि खिलाड़ियों की विशेषज्ञता एडमिनिस्ट्रेशन में मदद करेगी।