कलेक्ट्रेट में हंगामा, गिरफ्तारी पर नाटक: छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा, सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी का फोटो वायरल, पुलिस का कहना कोई नहीं हुआ गिरफ्तार

कलेक्ट्रेट में हंगामा, गिरफ्तारी पर नाटक: छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा, सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी का फोटो वायरल, पुलिस का कहना कोई नहीं हुआ गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Students Create Ruckus On Collectorate, Photo Of Arrest On Social Media Viral, Police Says No One Has Been Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद पुलिस की बस में ठसाठस भरे छात्र, यही फोटो सोशल मीडिया पर छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर वायरल हुआ था

  • PEB की परीक्षा में धांधली पर नाराज है कृषि महाविद्यालय के छात्र
  • लिखित शिकायत करने वाले छात्रों का नाम उजागर करने पर उखड़े छात्र

PEB (प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड) द्वारा ली गई परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाते हुए कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर हंगामा किया है। यह हंगामा एक साथ प्रदेश के सभी कृषि कॉलेज के छात्रों ने अपने-अपने जिलों में किया है। हंगामा के दौरान छात्रों की अफसरों से बहस भी हुई।

लिखित शिकायत करने वाले छात्रों के नाम उजाकर करने पर छात्र आक्रोशित थे। पर हंगामा और ज्ञापन के बाद छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है। छात्रों को बस में भरकर ले जाने का एक फोटो तत्काल बाद सोशल मीडिया पर आया और मैसेज चला कि पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार किया है, पर पुलिस का कहना है न कोई गिरफ्तार है न ही कोई मामला दर्ज है।

PEB द्वरा ली गई परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कृषि महाविद्यालय के छात्र

PEB द्वरा ली गई परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कृषि महाविद्यालय के छात्र

ग्वालियर में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10 और 11 फरवरी को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए ली गई परीक्षा में गड़बड़ी किए जाने के संबंध में एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। 27 दिन से जारी प्रदर्शन में मंगलवार को छात्रों ने पूरे प्रदेश में जहां-जहां कृषि महाविद्यालय हैं वहां वहां कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया है और ज्ञापन दिया है। इसी के तहत मंगलवार दोपहर कृषि महाविद्यालय के आधा सैकड़ा छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा और प्रदर्शन किया। छात्र नेता सुनील उपाध्याय और सुधीप बिलगैया नेतृत्व में छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां नारेबाजी कर PEB की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच और वापस परीक्षा कराने की मांग की गई है। यहां करीब एक घंटे तक छात्र प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद SDM प्रदीप तोमर आए और छात्रों को समझाया गया। साथ ही उनका ज्ञापन भी लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से काफी मात्रा में फोर्स वहां पहुंच गया। ज्ञापन होने के बाद छात्रों बस में भरकर कलेक्ट्रेट से बाहर छोड़ने पर गफलत की स्थिति बन गई।

सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की खबर

प्रदर्शन के तत्काल बाद ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा। जिसमें बताया गया था कि कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब इस मामले में पता किया तो जानकारी मिली कि न तो छात्रों को थाना ले जाया गया न ही जेल। इस पर इसे गिरफ्तारी कैसे माना जा सकता है। कुछ देर बाद छात्रों की तरफ से ही बयान आया कि वह बस में लिफ्ट लेकर कलेक्ट्रेट से शहर की तरफ आए थे।

पुलिस का कहना कोई गिरफ्तार नहीं किया गया

इस मामले में TI विश्वविद्यालय थाना रामनरेश यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि छात्रों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। कलेक्ट्रेट से कोई कॉल उनकी गिरफ्तारी के लिए नहीं था। पुलिस ने भी उनको गिरफ्तार नहीं किया है।

कृषि मंत्री को लिखी थी खून की चिट्‌ठी

इससे पहले यह छात्र पिछले मंगलवार 9 मार्च को कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले पर हंगामा कर ने पहुंचे थे। वहां छात्रों ने अपनी मांग पर खून से लिखी चिट्‌ठी कृषि मंत्री के बंगले पर छोड़ी थी। जिसमें लिखा था न्याय तो या इच्छा मृत्यु।

खबरें और भी हैं…



Source link