कार्रवाई: केबीसी में जीते पैसे मांग रहे शौहर ने तीन तलाक कहकर तोड़ दिया रिश्ता, केस दर्ज

कार्रवाई: केबीसी में जीते पैसे मांग रहे शौहर ने तीन तलाक कहकर तोड़ दिया रिश्ता, केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निकाह के छह साल बाद एक शौहर ने बेगम को उसके परिवार के सामने तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। तलैया पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुस्लिम विवाह अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले महिला अपने शौहर के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवा चुकी है।

शौहर उस पर 50 लाख रुपए लाने का दबाव बनाता था, जो उसकी बहन ने निकाह से पहले कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में जीती थी। थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक गिन्नौरी क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय महिला का निकाह मार्च 2015 में नादिर हुसैन से हुआ था। महिला की बहन ने वर्ष 2012 में केबीसी में 50 लाख रुपए जीते थे। आरोप है कि इस रकम में से दहेज लाने के लिए नादिर उसे परेशान करता था।

खबरें और भी हैं…



Source link