कोरोना की रिपोर्ट पता करने जनता परेशान: जेपी में 10 दिन में दूसरी बार रिपोर्ट को लेकर लोगों का हंगामा, अधिकारी खुद को लॉक कर कैबिन में बैठे

कोरोना की रिपोर्ट पता करने जनता परेशान: जेपी में 10 दिन में दूसरी बार रिपोर्ट को लेकर लोगों का हंगामा, अधिकारी खुद को लॉक कर कैबिन में बैठे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • People’s Uproar Over The Report For The Second Time In 10 Days In JP, Officers Lock Themselves And Sit In The Cabin.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना की रिपोर्ट के लिए परेशान होते लोग। लोगों कई दिनों से चक्कर लगा रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा।

जयप्रकाश जिला अस्पताल में कोरोना की रिपोर्ट पता करने के लिए लोग परेशान हो रहे है। एक तरह सरकार संक्रमण रोकने कई कदम उठा रही है। दूसरी तरफ जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जनता यह पता लगाने के के लिए चक्कर लगा रही है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव। जांच कराने के कई दिनों बाद भी लोगों को रिपोर्ट के संबंध में SMS से जानकारी नहीं मिल रही है। दूसरा सूचना देने के लिए जारी वाट्सएप नंबर 9479963540 पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। यह स्थिति पिछले 10 दिनों में दूसरी बार सामने आई है।

इसको लेकर सोमवार को जेपी अस्पताल में लोगों ने जमकर हंगामा किया। हद तो यह है कि रिपोर्ट के लिए जिम्मेदार अधिकारी को लोगों से भी मिलने में परेशानी है। लोगों को रिपोर्ट देने के लिए पदस्थ अधिकारी रश्मि खुद को कैबिन में बंद कर बैठ गईं। जब लोगों ने बंद कैबिन के बाहर से उनको SMS और वाट्सएप पर रिपोर्ट नहीं आने की बात कही तो वह बार-बार उनको ही गलत साबित करती रहीं कि ठीक से वाट्सएप करिए। इस मामले में पूछने पर अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे।

भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल परिसर में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कोरोना जांच की रिपोर्ट देने के लिए कक्ष बनाया गया है। इसी कक्ष के सामने एक पर्चा चस्पा है, जिस पर सूचना दी गई है कि अपनी रिपोर्ट वाट्सएप पर पता करने के लिए मोबाइल नंबर 9479963540 पर अपना SRF ID, मोबाइल नंबर, नाम और उम्र और जांच करवाने की दिनांक को भरकर भेजें। जिसके बाद रिजल्ट की जानकारी वाट्सएप पर उपलब्ध हो जाएगी। सोमवार को कई लोग रिपोर्ट के संबंध में पूछताछ करने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां पर उनको कोई जवाब देने वाला नहीं मिला। लोगों ने संबंधित मोबाइल नंबर पर वाट्सएप पर जानकारी भेजी, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। संबंधित नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि नंबर ही बंद है। लोगों ने बताया कि उनको जांच कराने के बाद SMS से भी रिपोर्ट नहीं मिली है।

चार दिन से चक्कर लगा रहा हूं

“मुझे बुखार आ रहा था। मुझे डॉक्टर ने कहा कि आप कारोना का टेस्ट करा लीजिए। 9 तारीख को कोरोना का टेस्ट कराया। उन्होंने कहा कि तीन दिन में कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद से मैं पिछले चार दिनों से चक्कर लगा रहा हूं। यहां अंदर से कह रहे है कि हमें नहीं मालूम। हमारे पास आपकी रिपोर्ट नहीं है।”- आकाश कुलारे, गौतम नगर

रिपोर्ट मांगने पर अभ्रदता कर रहे

“चार दिन से रिपोर्ट लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। कोई रिपोर्ट के संबंध में कोई जानकारी देने को ही तैयार नहीं है। यहां पर बदतमीजी से बात कर रहे हैं। अब समझ में नहीं आ रहा रिपोर्ट के लिए किससे संपर्क करें। अधिकारियों के बारे में पूछा तो बोले सब मीटिंग में गए हैं। ”– नवीन रिझारिया, रचना नगर

रिपोर्ट नहीं मिलने से इलाज ही नहीं हो रहा

“ मैं 10 तारीख को जेपी में इलाज के लिए आया था। मुझे दाढ़ निकलवाना है। मुझे कोविड के टेस्ट कराने के बाद इलाज करने के बारे में कहा गया। मैंने कोविड का टेस्ट कराया। रिपोर्ट तीन दिन बाद आने की बात कही। इसके बाद से लगातार चक्कर लगा रहा हूं। ना तो SMS से रिपोर्ट आ रही है और न ही वाट्सएप पर। यहां पर अभ्रद्रता कर बदतमीजी अलग की जा रही है।”- राहुल जाट, बोर्ड ऑफिस, एमपी नगर।

खबरें और भी हैं…



Source link