कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू: जबलपुर में अब रात 10 बजे दुकानें होंगी बंद, महाराष्ट्र से आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा

कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू: जबलपुर में अब रात 10 बजे दुकानें होंगी बंद, महाराष्ट्र से आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Shops In Jabalpur Will Now Be Closed At 10 Pm, Those Coming From Maharashtra Will Have To Bring The Corona Negative Report

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में 12 सेम्पल की जांच में मंगलवार को 72 नए संक्रमित सामने आए। वहीं कोरोना से 29 लोग ठीक हुए।

  • कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वाले कलेक्टर और दो डोज लगवा चुके दो चिकित्सक संक्रमित
  • जिले में 16 दिन में कोरोना के 538 मामले सामने आए, फरवरी में 28 दिन में 382 केस आए थे सामने

कोरोना की बढ़ती रफ्तार डराने वाली है। 17 मार्च की रात 10 बजे से शहरी क्षेत्र में दुकानें बंद करा दी जाएगी। राशन, खानपान और दवा दुकानों को इससे छूट रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 100 से अधिक लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकते हैं। दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। जिले में पिछले 16 दिनों में कोरोना के 538 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि फरवरी के 28 दिनों में कुल संक्रमितों की संख्या 382 थी।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने इंदौर-भोपाल में जहां नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। वहीं जबलपुर सहित आठ शहरों में रात 10 बजे दुकानें बंद कराने का निर्णय लिया है। 17 मार्च की रात 10 बजे से इस पर अमल कराने का निर्देश दिया है। दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप, हाइवे के ढाबों को ही इससे छूट रहेगी।
16 दिन में 538 संक्रमित सामने आए
जिले में पिछले 16 दिनों में 538 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 342 रही। डराने वाली बात ये है कि हर तीन दिन में ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। खुद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए। कलेक्टर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भी लगवा चुके हैं। वहीं दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिले। दोनों डॉक्टर कोरोना वैक्सीन का दो-दो डोज लगवा चुके थे। जिले में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर 307 पहुंच गया है।

इस तरह जबलपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले
तारीख संक्रमित हुए स्वस्थ हुए
1 से 3 मार्च तक 61 39
4 से 6 मार्च तक 63 59
7 से 9 मार्च तक 82 61
10 से 12 मार्च तक 112 58
13 से 16 मार्च तक 220 136

ये ढिलाई पड़ रही भारी
कोरोना को लेकर पहले प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और हर दुकान पर बिना मास्क कोई भी सामग्री न देने का निर्देश दिया था। लोगों को बार-बार हाथ सैनिटाइजेशन करने को कहा जाता था। पर कोरोना के प्रकरण जैसे ही कम हुए, लोग लापरवाह हो गए। भीड़ में होने के बावजूद लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो गए। सार्वजनिक परिवहन के दौरान भी लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
कोरोना के केस बढ़े तो जबलपुर में भी लग सकती है नाइट कर्फ्यू
सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की है कि जबलपुर सहित आठ शहरों में अभी रात 10 बजे से बाजार बंद होंगे। पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी तो यहां भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। महाराष्ट्र से एमपी में आने वालाें को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही ऐसे लोगों को क्वारंटीन रहना होगा। नागपुर की बसों को भी रोक दिया गया है।
कोरोना वॉररूम तैयार करने के निर्देश
शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना वॉररूम फिर से तैयार किया जा रहा है। डाटा एनालिस्ट, टेलीमेडिसिन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर फिर से मोर्चा संभालेंगे। यहां 10 ऑपरेटर और 10 टेलीफोन आम लोगों के लिए चालू करने की तैयारी है। यहां 75 हजार बुजुर्गों का पहले से डाटा है। उन्हें कॉल कर उनके सेहत की जानकारी ली जाएगी। दमोहनाका स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 24 घंटे कोई भी कोरोना की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 0761-2637500 और 2637510 पर जानकारी दे सकते हैं।
एक महीने बाद कोरोना से एक महिला की मौत
शहर में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही सामने आ रहे हैं, लेकिन मौत पर विराम लगा था। एक महीने बाद सोमवार को 35 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 253 पहुंच गई है। महिला को विक्टोरिया अस्पताल में दस्त की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। उसे हल्का बुखार था। सोमवार को उसे सांस लेने में कठिनाई हुई। उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। कोरोना रैपिड टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरटीपीसीआर टेस्ट का नमूना लेने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उस वार्ड में भर्ती 22 मरीजों को क्वारंटीन में रखा गया है।
जेडीए के सीईओ को कलेक्टर का प्रभार, तो कुररिया फिर बने सीएमएचओ
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के कोरोना संक्रमित मिलने पर सामान्य प्रशासन विभाग ने जेडीए के सीईओ राजेंद्र कुमार राय को कलेक्टर जबलपुर का प्रभार दिया है। वहीं सीएमएचओ डॉक्टर मनीष मिश्रा को एक बार फिर हटा दिया गया। जिला विक्टोरिया अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर रत्नेश कुररिया को फिर से सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया है। दोनों अधिकारियों के बीच ये पद फुटबाल बना हुआ है।

कोरोना संक्रमित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कई निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कई निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण रोकने कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में ये दिए निर्देश

  • कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ विभाग राजस्व विभाग और नगर निगम की वर्चुअल बैठक ली।
  • पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर कॉटेक्ट ट्रेसिंग कर होम क्वारंटीन करें।
  • दुकानदारों से कहा जाए कि वे अपनी दुकान के भीतर बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश न दें।
  • दो गज की दूरी के नियम का भी कड़ाई से पालन कराएंगे।
  • मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जाए।
  • रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हर यात्री की स्क्रीनिंग अनिवार्य की जाए।
  • नागपुर और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को एक सप्ताह होम क्वारन्टीन रहना होगा।
  • महाराष्ट्र के शहरों से हवाई यात्रा कर जबलपुर आने वालों काे एयरपोर्ट पर ही सेम्पल लिया जाएगा।
  • नागपुर और महाराष्ट्र से आने पर होम क्वारंटीन के दौरान लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी फीवर क्लीनिक में कोरोना की जांच करानी होगी।
  • कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्व में राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की वार्डवार गठित टीमों को फिर से सक्रिय करें।
  • पॉजीटिव व्यक्तियों के घरों को सेनिटाइज किया जाए।
  • फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरा डोज हर हाल में लगवाना सुनिश्चित करें।
  • जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाया जाए, जिससे अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न बढ़े।
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत देते पुलिस वाले।

दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत देते पुलिस वाले।

जिले में रोको-टोको अभियान शुरू
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुये जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान फिर सख्ती के साथ शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को सभी टीआई को अपने-अपने क्षेत्र में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (कोरोना प्रोटोकॉल) का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

खबरें और भी हैं…



Source link