घर में शराब का कारखाना: ​​​​​​​सतना के अमिलिया में आबकारी टीम का छापा, मौके से शराब पैकिंग की मशीन, बोतलें, अल्कोहल समेत 9 लाख का सामान जब्त

घर में शराब का कारखाना: ​​​​​​​सतना के अमिलिया में आबकारी टीम का छापा, मौके से शराब पैकिंग की मशीन, बोतलें, अल्कोहल समेत 9 लाख का सामान जब्त


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Satna
  • Raids Raided In Amilia Of Satna, Seized Liquor Packing Machine, Bottles, 9 Lakh Items Including Alcohol

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को कार्रवाई के दौरान यहां से 58 पेटी मसाला शराब, 12 पेटी प्लेन शराब के पाव मिले हैं।

नागौद पुलिस और आबकारी की टीम ने अमिलिया गांव में अवैध रूप से चल रहे शराब के कारखाने पर छापा मारा। यहां घर में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी। यहां से शराब बनाने की सामग्री समेत करीब 9 लाख का सामान जब्त किया है। बताया गया, गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जा रही थी। सोमवार को कार्रवाई के दौरान यहां से 58 पेटी मसाला शराब, 12 पेटी प्लेन शराब के पाव मिले हैं।

इसके अलावा यहां से बड़ी मात्रा में शराब पाव की खाली बोतलें, शराब की बोतलों पर लगाने वाला लेबल, बोतलों के ढक्कन, पैकिंग के गत्ते और 200 लीटर अल्कोहल मिला है। बताया जाता है कि यहां कारोबार लंबे समय से चल रहा था। बावजूद पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।

जस्सा से जुड़ रहा तार
बताया गया, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिंह सोलंकी अपनी टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां छापा मारा तो सभी दंग रह गए। यहां बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने का सामान मिला। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया, जब्त शराब की कीमत करीब नौ लाख रुपए से ज्यादा है।

मुख्य आरोपी की खोज में दबिश
आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी गोलू सिंह अपने एक साथी चंचू सिंह के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था। चंचू कुख्यात तस्कर गिरोह से जुड़ा है, इसलिए नागौद इलाके में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link