जन्म लेते ही मिली मौत: जिला अस्पताल के पास लगे डस्टिबन में मिला नवजात बच्ची का शव, हॉस्पिटल में ही जन्म होने की आशंका

जन्म लेते ही मिली मौत: जिला अस्पताल के पास लगे डस्टिबन में मिला नवजात बच्ची का शव, हॉस्पिटल में ही जन्म होने की आशंका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बैतूल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सफाई कर्मियों को हरे डस्टबिन में बच्ची का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला था।

  • पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जिला अस्पताल के नजदीक कचरे की डस्टबिन में मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल सोमवार सुबह सफाई अमला जब साफ-सफाई के लिए अभिनंदन सरोवर के सामने कचरे के डस्टबिन पर पहुंचा तो उन्हें बच्ची का कपड़े में लिपटा शव मिला। सफाई कर्मियों ने ही शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। नवजात के शव का जिला अस्पताल पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है कि मासूम के शव को यहां कौन छोड़कर गया होगा। स्टेडियम तिराहे और नेहरू पार्क के आसपास लगाए गए पुलिस विभाग के सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही पुलिस

कोतवाली टीआई संतोष पंदरे ने बताया कि डस्टबिन से नवजात बच्ची का शव मिला था। इसका पोस्टमार्टम करवाया गया है। बच्ची को डस्टबिन में कौन छोड़कर गया, इसका पता लगाने के लिए स्टेडियम के समीप लगे कैमरों और नेहरू पार्क के समीप के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज को खंगाला जा रहा है। जिला अस्पताल में जन्में बच्चों का रिकार्ड भी जांचा जा रहा है। दरअसल अभिनंदन सरोवर से जिला अस्पताल समीप ही है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अस्पताल में किसी बच्ची को जन्म देने के बाद इसे यहां छोड़ा गया होगा। आशंका है कि बच्ची को रविवार रात को यहां छोड़ा गया होगा। पूर्व में भी झाड़ी में और अन्य जगहों पर मासूम बच्चियों को छोड़े जाने की घटनाएं होती रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link